मात्र दो साल में यश चोपड़ा की फिल्म कंपनी का तीन फिल्मों का अनुबंध (रब ने बना दी जोड़ी, बदमाश कंपनी, बैंड बाजा बरात) पूरा करने और आठ सालों में तीनों खानों के साथ काम करने वाली अनुष्का शर्मा तीन सालों के बाद फिर से सक्रिय होने जा रही हैं। महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान झूलन गोस्वामी के जीवन पर बन रही चकदा एक्सप्रेस का फर्स्ट लुक टीजर जारी हो चुका है, जिसमें अनुष्का शीर्षक भूमिका निभा रही हैं।

अनुष्का और उनके भाई कर्णेश शर्मा के बैनर क्लीन स्लेट फिल्म बैनर में बनाई जा रही चकदा एक्सप्रेस का निर्देशन प्रोसित राय और लेखन अभिषेक बनर्जी कर रहे हैं। क्लीन स्लेट फिल्म्स कंपनी 2013 में बनाई गई थी। यह कंपनी अब तक एनएच-10, फिल्लौरी, परी, पाताल लोक, बुलबुल जैसी फिल्मों और वेब सीराज का निर्माण कर चुकी है। दूसरी ओर झूलन गोस्वामी 12 टैस्ट मैच, 192 वन डे और 68 टी-20 मैच खेल चुकी झूलन गोस्वामी वनडे मैचों में 240 विकेट भी ले चुकी हैं।

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू होगी

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म दंगल का निर्देशन करने वाले नितेश तिवारी के निर्देशन में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की नई फिल्म अप्रैल से शुरू होगी। इस फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला करेंगे। वरुण-जाह्नवी की एक अन्य फिल्म मिली बनकर तैयार है जो निर्माता बोनी कपूर ने बनाई है। धवन ने हाल ही में करण जौहर की फिल्म जुग जुग जियो की शूटिंग पूरी की है। उनकी फिल्म भेड़िया भी बन कर तैयार है।

कपिल शर्मा का नया शो नेटफ्लिक्स पर 28 जनवरी से

द कपिल शर्मा शो से मशहूर हुए कपिल शर्मा का नया स्टेंड अप कामेडी शो आइ एम नाट डन यट नेटफ्लिक्स पर 28 जनवरी से शुरू होगा। हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ है। यह कपिल शर्मा का पहला स्टेंड अप कामेडी शो होगा। 15 साल से टेलीविजन की दुनिया में सक्रिय शर्मा का कहना है कि उन्होंने कभी कामेडी को व्यावसायिक तौर पर गंभीरता से नहीं लिया क्योंकि पंजाब के लोगों में हास्य बोध सहजता से देखने को मिलता है, जो उनके जीवन का अभिन्न हिस्सा है।