Anushka Sharma: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर की वजह से खूब ट्रोल हो रही हैं। अनुष्का ने हाल ही में अपनी एक फोटो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें एक्ट्रेस बीच में स्विम सूट पहने पोज देती दिख रही हैं। अनुष्का की स्विम सूट ऑरेंज और व्हाइट लाइन वाली है। इस तस्वीर को देख कर सोशल मीडिया यूजर्स अनुष्का का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। कई लोग इस फोटो को देख कमेंटबाजी कर रहे हैं कि अनुष्का इस तस्वीर में वीएलसी मीडिया प्लेयर की कॉपी लग रही हैं।

तो कोई अनुष्का के कपड़ों को लेकर कमेंट करता दिख रहा है। किसी ने इस बीच अनुष्का को नसीहत भी दी कि उन्हें अपने शरीर का खयाल रखना चाहिए। तो कोई कहता नजर आया कि अनुष्का खाना पीना खाया करो कितनी सूख रही हो। इस तस्वीर को लेकर ज्यादातर लोग अनुष्का और वीएलसी प्लेयर की तुलना करते नजर आए। कई सारे यूजर्स कोलाज में अनुष्का और वीएलसी प्लेयर की फोटो लगाकर एक्ट्रेस का मजाक उड़ाते दिखे। हैशटैग अनुष्का शर्मा के साथ ये पोस्ट अनुष्का की फोटो के नीचे कमेंट के तौर पर दिए जाने लगे।

इस बीच एक फैन ने अनुष्काकी फिल्म ‘सुई धागा’ कैरेक्टर की तस्वीर और इस स्विमिंग कॉस्ट्यूम वाली फोटो को कोलैब कर लिखा- एक्ट्रेस स्टार प्लस के सीरियल में और असल जिंदगी में। कोई इस बीच अनुष्का को फिश बोलता दिखा तो किसी ने कहा कि अनुष्का स्नेक लग रही हैं।

https://twitter.com/_branded_kamina/status/1163355886225481728?

एक ने लिखा ये दोनों ही एक दूसरे के बहुत करीब हैं…

किसी ने विराट के ऐसे रिएक्शन वाली फोटो को पोस्ट कर मजे लिए…

तो किसी ने इस पोस्ट को शेयर कर लिखा- ‘अभी विराट कोहली कुछ ऐसा…’

बता दें, अनुष्का शर्मा आखिरी बार फिल्म संजू और सुई धागा में नजर आई थीं। जल्द ही अनुष्का अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में भी खुलासा करेंगी। फिलहाल इन दिनों अनुष्का कभी सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर तो कभी क्रिकेट स्टेडियम में जाने को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

बताते चलें, अनुष्का शर्मा इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)