Anushka Sharma, Birthday Special:  अनुष्का शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान संग फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से की। इस फिल्म से एक्ट्रेस को काफी पॉपुलैरिटी मिली। पहली फिल्म से ही अनुष्का दर्शकों की आंखों में चमकने लगीं। इसके बाद फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ आई। इस फिल्म में भी अनुष्का और उनके स्टाइल को खूब पसंद किया गया। फिल्म में रणवीर सिंह अनुष्का के अपोजिट थे। इस बीच रणवीर और अनुष्का शर्मा को लेकर खूब खबरें आईं कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अनुष्का शर्मा ने एक शो में बताया था कि रणवीर और उनकी बिलकुल नहीं बनती।

अनुष्का शर्मा से रणवीर को लेकर कई बार सवाल किया गया कि क्या वह रणवीर सिंह को डेट कर रही हैं। लेकिन अनुष्का हमेशा रणवीर के लिए बिग नो ही कहती आईं। सिमी ग्रेवाल के चैट शो में अनुष्का से इस बाबत सवाल पूछा गया कि आखिर वह क्यों रणवीर को डेट नहीं कर रही हैं? ऐसे में अनुष्का ने जवाब में कहा- ‘अगर आप मुझे और रणवीर को अच्छे से जानते होंगे तो उन्हें पता चलेगा कि हम दोनों ही बड़े अलग किस्म के लोग हैं। हम ऐसे हैं कि एक दूसरे को मारने के लिए तैयार रहते हैं। मैं बिलकुल सीरियस हूं, हमारी नहीं बनती। यहां तक की ऐसा है कि वह मेरा सर पकड़कर निकाल देगा और मैं उसके बाल पकड़ लूंगी। हम दोनों एक दूसरे के लिए ऐसे हैं। एक दूसरे के बाल खींचने को आतुर हैं हम’

अनुष्का ने आगे कहा- ‘अगर हम एक साथ जिंदगी में रहना चाहते हैं तो लाइफ को अलग ढंग से देखते हैं। वह बहुत ही प्रैक्टिकल पर्सन है, और मैं नहीं हूं। हां मैं उसे बहुत पसंद करती हूं। वह बहुत अट्रैक्टिव है। लेकिन मेरे लिए यह पॉसिबल नहीं है। मुझे ऐसा व्यक्ति चाहिए जो calm हो। मुझे नहीं लगता कि हम दोनों एक दूसरे के लिए बेहतर साबित होंगे।’

अनुष्का ने अपने ड्रीम पार्टनर को लेकर आगे कहा था- मैं चाहती हूं कि वह काफी धैर्य वाला हो। जो मेरी बहुत केयर करता हो। जो कि उसके अंदर से नेचुरली आए। मेरे लिए रोमांस का मतलब है कि अगर मैं बीमार हूं और वो मुझे दवाइयां भी पकड़ा दे तो ये ही मेरे लिए प्यार है।’ खास बात ये है कि इस चैट शो में अनुष्का शर्मा की मां ने भी बताया था कि ‘मैं दावे से कह सकती हूं कि मेरी बेटी किसी एक्टर से शादी नहीं करेगी।’

बता दें, अनुष्का शर्मा की शादी इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली से हुई है। दोनों की शादी इटली में बड़ी ही धूमधाम से हुई थी। अनुष्का अपनी शादी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। इस कपल की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब चर्चित रही थीं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)