Anushka Sharma Visited Premanand Maharaj Ashram: बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों इंडस्ट्री से दूर अपने परिवार के साथ क़्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए नजर आ रही हैं। अब हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने पति क्रिकेटर विराट कोहली और बच्चों वामिका-अकाय के साथ शुक्रवार को प्रेमानंद महाराज के दर्शन करने पहुंची। वीडियो में देखने को मिला कि एक्ट्रेस ने सबसे पहले महाराज को दंडवत प्रणाम किया।
इस दौरान प्रेमानंद महाराज थोड़े इमोशनल होते हुए भी दिखाई देते हैं। सबसे पहले अनुष्का कहती हैं कि पिछली बार जब हम आए थे तो मेरे मन में कुछ सवाल थे और मुझे लगा कि पूछूंगी, लेकिन जो भी वहां पर बैठा था उन सबने कुछ न कुछ वैसा सवाल कर लिया था। इसके बाद जब हम यहां आपके पास आने के बारे में बात कर रहे थे, उससे पहले मैं आपसे मन ही मन बात कर रही थी, जो सवाल मुझे मन ही मन आ रहे थे।
करण जौहर को अपनी फिल्म में साइन करना चाहती हैं कंगना रनौत? बोलीं- ये सास-बहू की चुगलीबाजी…
अगले दिन मैं एकांतिक वार्तालाप खोलती थी और कोई न कोई वो सवाल पूछ रहा होता था। कुछ देर प्रेमानंद महाराज की बात सुनने के बाद एक्ट्रेस कहती हैं कि मुझे आप बस प्रेम भक्ति दे दो। फिर अनुष्का कहती हैं बाबा हम दोनों बस… इसके जवाब में महाराज कहते हैं कि हमें लगता है कि विशेष प्रभाव आपका (अनुष्का) इनके ऊपर (विराट) भक्ति का पड़ेगा। ये सुनने के बाद हर कोई मुस्कुराने लगता है।
फिर अनुष्का कहती हैं कि भक्ति के ऊपर कुछ नहीं है बाबा, कुछ नहीं उसके ऊपर। बता दें कि इस दौरान एक्ट्रेस के दोनों बच्चे बेटी वामिका और बेटे अकाय ने साथ दिखाई दिया। आश्रम में दोनों की मस्ती करते हुए वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रही है। हालांकि, इस दौरान भी उनके दोनों बच्चों का चेहरा छुपा हुआ था और ये पहली बार नहीं है, जब विराट और अनुष्का प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए हों, इससे पहले भी दोनों ने वामिका के साथ उनका आशीर्वाद लिया था।
उस समय वामिका की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें उनका चेहरा दिखाई दिया था। इसके साथ विदेश से भी कई बार अनुष्का के वीडियो सामने आ चुके हैं, जब वह भजन-कीर्तन में मग्न होते हुए नजर आती हैं।
