हाल ही में वर्ल्ड कप 2015 के सेमिफाइनल में सोशल साइट्स पर जिस तरह हार का सारा जिम्मा बॉलीवुड की ‘पीके गर्ल’ अनुष्का शर्मा के सिर पर थोप दिया गया था, उसके बाद भी अनुष्का और उनके प्रेमी व क्रिकेटर विराट कोहली एक साथ अपना अच्छा समय बिताते दिल्ली में नज़र आए।

दरअसल यह दोनों दिल्ली में खिलाड़ी सुरेश रैना की शादी में शिरकत करने पहुंचे थे।

वहीं हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक अनुष्का ने मीरा बाग में कोहली निवास का दौरा किया यही नहीं उन्होंने विराट के परिवार के साथ कुछ समय भी बिताया।

PHOTOS: Ind vs Aus सेमीफाइनल मैच में विराट की गुगली: क्या अनुष्का बन गईं वजह

ख़बर यह भी है कि सोमवार 30 मार्च की रात यह जोड़ा एक साथ 5 सितारा होटल में डिनर भी करते नज़र आए थे।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली हुए फेल, सोशल मीडिया पर छाईं अनुष्का शर्मा 

अपने प्यार का खुलेआम इज़हार करने के बाद अनुष्का और विराट अब मीडिया की परवाह किए बिना अकसर एक दूसरे के साथ ही नज़र आते हैं।