अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को लेकर पिछले काफी दिनों से मीडिया में खबरें हैं कि वो दूसरे बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं हालांकि, इस खबर पर ना तो विराट कोहली और ना ही एक्ट्रेस ने कभी किसी तरह का कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया और ना ही इसका अभी तक खंडन किया है। इसी बीच अब अनुष्का का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों ने उनकी प्रेग्नेंसी पर मुहर लगा दी है। वायरल वीडियो में एक्ट्रेस को पति विराट कोहली का हाथ थामे बेबी बंप में देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो (Anushka Sharma Video) में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma Pregnant) को पति विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ देखा जा सकता है। इसमें क्रिकेटर एक्ट्रेस वाइफ का हाथ थाममे नजर आ रहे हैं। अनुष्का होटल में आते समय काफी सावधानी के साथ आ रही थीं। वीडियो में एक्ट्रेस को एक ओवरसाइज्ड शिफली ड्रेस में देखा सकता है। उन्होंने कंफर्टेबल रहने के लिए अपनी ड्रेस को ब्लैक स्ट्रैपी फ्लैट्स के साथ स्टाइल किया था। सटल मेकअप और खुले बालों के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था।

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा का वीडियो लोग सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं और उनकी दूसरी प्रेग्नेंसी को कंफर्म मान रहे हैं। लोग खूब रिएक्शन्स दे रहे हैं। एक ने लिखा, ‘100 प्रतिशत प्रेग्नेंट हैं।’ दूसरे ने लिखा, ‘क्या बेबी होने वाली है?’ इसी तरह से लोग खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

दो साल पहले दिया था बेटी को जन्म

आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा ने दो साल पहले ही बेटी वामिका को जन्म दिया था। 11 जनवरी, 2021 को वामिका का जन्म हुआ था। अब रिपोर्ट्स के मुताबिक को दूसरे बच्चे के लिए प्रेग्नेंट हैं। मालूम हो कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर, 2017 को शादी के बंधन में बंधे थे। विरुष्का की शादी में करीबी दोस्त और रिश्तेदार ही पहुंचे थे। कपल ने इटली में सात फेरे लिए थे। वो अपने पर्सनल लाइफ को काफा प्राइवेट रखना ही पसंद करते हैं।