अनुष्का शर्मा अपनी जिंदगी को प्राइवेट रखना पसंद करती हैं मगर सोशल मीडिया पर कभी-कभी उनकी झलक देखने को मिलती है। हाल ही में उन्होंने एक मज़ेदार इंस्टाग्राम रील ‘लाइक’ किया, जिसमें एक यूज़र ने अपने टूटे दिल का ज़िक्र किया था।

दरअसल विराट कोहली अपनी जीत का क्रेडिट अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा को देते हैं। उन्होंने ये भी कहा कि जब उनका डाउनफॉल चल रहा था तब केवल अनुष्का ने ही उनका साथ दिया। अब इस मजाकिया Reel में यूज़र इसी बात से निराश हैं कि विराट ने सिर्फ अनुष्का शर्मा को क्रेडिट दिया जबकि उनका लॉयल फैन बेस हमेशा उनके सपोर्ट में रहता है।

Instagram यूज़र, पृथ्वी ज़वेरी, खुद को बड़ा विराट कोहली फैन बताते हैं। उन्होंने अपनी Instagram Story में बताया कि अनुष्का शर्मा ने उनके Reel को लाइक किया। उन्होंने ये भी चेक किया कि यह असली अकाउंट ही है या नहीं। इसके बाद उन्होंने एक और Story में बताया कि सैय्यारा फ़िल्म के स्टार अनीत पड्डा ने भी उनके Reel को लाइक किया।

Bigg Boss 19: ‘मुझसे अकेले में आकर फ्लर्ट करती है’, अभिषेक बजाज ने तान्या मित्तल के लिए कह दी ये बात, शहबाज ने खोले इन्फ्लुएंसर के राज

Reel में पृथ्वी दिखाते हैं कि जब उन्होंने सुना कि कोहली ने कहा कि मुश्किल समय में सिर्फ अनुष्का ने उनका साथ दिया। वह खिड़की की ओर कूदते हैं लेकिन दोस्त उन्हें रोक लेता है। बाद में वह किचन में प्याज काटते हुए अपने आंसू छुपाते हैं। Reel में इमरान ख़ान का हिट गाना “Bewafa” सुनाई देता है।

पिछले साल, कोहली ने अपनी 81वीं अंतरराष्ट्रीय सेंचुरी के बाद अनुष्का का धन्यवाद किया और कहा कि अनुष्का हर समय उनके साथ रही हैं। उन्होंने बताया कि अनुष्का सब कुछ जानती हैं जो मैच और तैयारी के पीछे होता है।

कौन है सिमर भाटिया, ‘इक्कीस’ में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य संग करेंगी रोमांस, अक्षय कुमार से है खास कनेक्शन

अनुष्का ने पहले बताया था कि उन्होंने अपनी शादी और करियर को संतुलित करने की कोशिश की। Vogue India के इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि शादी के पहले छह महीनों में उन्होंने केवल 21 दिन ही विराट के साथ बिताए। उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लिया ताकि परिवार पर ध्यान दे सकें। अनुष्का और विराट के दो बच्चे हैं – बेटी वामिका और बेटा अकाय।