अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कोविड के दौरान कोविड रिलीफ फंड में बड़ी राशि जमा कर जरूरतमंद लोगों की मदद की थी। अब एक्ट्रेस ने गर्भवती महिलाओं के लिए एक चैरिटी का ऐलान किया है। इसके लिए उन्होंने अपने मेटेरिनिटी के फेवरेट कपड़ों को ऑनलाइन सेल पर लगा दिया है। इससे जो भी पैसे आएंगे वो उनका इस्तेमाल प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को होने वाली परेशानी में मदद करने के लिए एक संस्था को दान देंगी।
अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बता रही हैं कि उनके मैटरनिटी के कपड़ों को कहां खरीदा जा सकता है। उन्होंने बताया है कि वो स्नेहा नामक संस्था के साथ मिलकर इस चैरिटी के काम को शुरू कर रही हैं।
वीडियो में अनुष्का कहती दिख रही हैं, ‘मैं अपनी नई पहल को लॉन्च करने के लिए बेहद रोमांचित हूं जिसके माध्यम से मैंने अपने कुछ पसंदीदा मेटेनिटी वियर को ऑनलाइन चैरिटी बिक्री के लिए शेयर किया है जो @SnehaMumbai के माध्यम से मेटरनल हेल्थ को सपोर्ट करेगा।’
View this post on Instagram
वो आगे कह रही हैं, ‘इसमें फन फैक्ट ये है कि शहरी भारत में अगर एक प्रतिशत गर्भवती महिलाओं ने भी नए मैटरनिटी कपड़ों को बजाए ये कपड़े खरीदे तो हम हर साल उतना पानी बचा सकते हैं जितना एक व्यक्ति 200 से अधिक वर्षों में पीता है।’ इसके साथ ही अनुष्का ने अपने मैटरनिटी कपड़ों की ऑनलाइन खरीद का लिंक भी दिया है।
अनुष्का शर्मा ने इस मुहिम को शुरुआत को लेकर ई टाईम्स से बातचीत भी की है जहां उन्होंने बताया कि इसका ख्याल उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान ही आया था। उन्होंने बताया कि ऐसा करके से हम पानी और अपने पर्यावरण की रक्षा भी करते हैं।
वो कहती हैं, ‘मेरी प्रेग्नेंसी के दौरान मैंने सोचा कि मेरे जीवन का यह वक्त सर्कुलर इकोनॉमी में हिस्सा लेने का सबसे अच्छा समय है। इसलिए मैंने सोचा था कि हम इसकी शुरुआत करेंगे। हर इंसान के इस छोटे से कदम से हम एक बड़ा बदलाव ला सकते हैं।’
आपको बता दें कि जनवरी 2021 में अनुष्का शर्मा ने एक बेटी को जन्म दिया है। फिलहाल वो अपने पति विराट कोहली और बेटी वमिका के साथ इंग्लैंड में हैं।