Anuskha Sharma Trolled: अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली को चियर करने के लिए मैच देखने पहुंचती हैं। ऐसे में अनुष्का क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में शनिवार को भारत और श्रीलंका के बीच हुए मैच को भी देखने पहुंची। मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें अनुष्का बैकग्राउंड पर चल रहे गाने पर अपने एक्सप्रेशन्स दे रही हैं। अनुष्का के एक्सप्रेशन्स देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं।

मैच के दौरान स्टेडियम में पंजाबी गाना ‘तारे गिन गिन’ बज रहा था। मैच देखने के साथ ही अनुष्का इस गाने को भी खूब एन्जॉय कर रही थीं। लेकिन जैसे ही उनका ध्यान कैमरे की ओर गया तो उन्होंने एक्सप्रेशन्स दिए और पास में बैठे दोस्त को भी कुछ बताते हुए नजर आईं। हालांकि अनुष्का के कैमरे को देखकर जिस तरह से रिएक्ट किया, वह लोगों को फनी लग रहा है। ऐसे में एक यूजर ने लिखा- यह मीम्स कंटेंट है।

वीडियो के बैकग्राउंड से आवाज आती है कि 130 पर बिना किसी नुकसान पर भारत। जिसपर एक यूजर ने लिखा- 130 बिना किसी नुकसान पर तो ठीक है लेकिन बहुत बड़ा नुकसान होगा यदि यह फिनाले पर आई तो। वहीं एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा- चश्मे से नहीं दिख रहा है क्या जो ऊपर से देख रही हो। अनुष्का के इस वीडियो को जाने-माने जर्नलिस्ट विरल भियानी से शेयर किया है। वीडियो को कुछ ही घंटों के भीतर 5 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल गए हैं।

बता दें कि आईसीसी विश्व कप-2019 के अपने अंतिम लीग मैच में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से मात दी। श्रीलंका ने भारत को 265 रनों का टारगेट दिया था। जिसे भारत ने 43.3 ओवरों में तीन विकेट गवां कर मैच जीत लिया था। करियर की बात करें तो अनुष्का शर्मा को आखिरी बार शाहरुख खान स्टारर ‘जीरो’ में देखा गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)