बॉलीवुड का मोस्ट फेवरेट कपल अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) आज यानी 11 दिसंबर अपनी 5वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। दोनों की शादी 11 दिसंबर 2017 को इटली में करीबी रिश्तेदारों के बीच शादी की थी और उसके बाद भारत में दोनों ने दिल्ली और मुंबई में शानदार रिसेप्शन दिए जहां तमाम हस्तियां पहुंचीं। ये एक ड्रीमी वेडिंग थी।
अनुष्का (Anushka Sharma) खुद भी अपनी शादी में एक प्रिंसेस लग रही थीं। वहीं विराट (Virat Kohli) भी एक राजकुमार की तरह आए और अपनी प्रिसेंस को ब्याह कर ले गए। शादी की पांचवीं सालगिरह के मौके पर विराट और अनुष्का ने बेहद ही अनोखे तरीके से एक दूसरे को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं दी हैं।
अनुष्का शर्मा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें
अनुष्का ने इंस्टाग्राम पर कुछ खास फोटोज शेयर करते हुए उन्हें अलग-अलग कैप्शन दिए है। इनमें पहली फोटो तो अनुष्का शर्मा की परी फिल्म की है। इस फोटो को फोटोशॉप किया गया है। जिसमें सामने की तरफ अनुष्का शर्मा हैं और पीछे की तरफ भूत की जगह विराट कोहली खड़े हैं। इस फोटो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन देते हुए लिखा कि ‘मुझे पता है तुम हमेशा मेरे पीछे खड़े हो।’ इसके बाद दूसरी तस्वीर विराट कोहली हॉस्पिटल में बेड पर लेटे नजर आ रहे हैं। ‘हमेशा हमारे दिलों में आभार व्यक्त करना (दोनों अविश्वसनीय रूप से भाग्यशाली हो रहे हैं) मेरे लम्बे लेबर पेन के एक दिन बाद हॉस्पिटल के बैड पर आराम करते हुए।’
तीसरी तस्वीर तस्वीर में कॉफी मग है, जिसपर विराट और अनुष्का की तस्वीर छपी है। इसके साथ एक्ट्रेस लिखती हैं कि ‘हम चीजों में अच्छा स्वाद बरकारार रखे हुए हैं।’ वहीं पांचवी तस्वीर में अनुष्का ने वो तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका लुक मनी हाइस्ट वाले लुक से कॉपी बताया गया था। ‘कुछ बेतरतीब साथी।’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘तुम्हारे अनोखे एक्सप्रेशन के कारण मैं बहुत से फोटोज पोस्ट नहीं कर सकती हूं।’
विराट ने भी शेयर की खास तस्वीर
वहीं विराट कोहली ने भी एक रोमांटिक फोटो शेयर कर लिखा कि ‘अनंत काल की यात्रा के 5 साल पूरे। मैं तुम्हें पाकर कितना धन्य हूं, मैं तुम्हें अपने पूरे दिल से प्यार करता हूं।’ इस पोस्ट पर अनुष्का ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘भगवान का शुक्र है कि आप ‘पेबैक’ पोस्ट के लिए नहीं गए।’