बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म जब हैरी मेट सेजल का चौथा गाना ‘बटरफ्लाई’ गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। लुधियाना के वेब मॉल में इस गाने की लॉन्चिंग रखी गई थी और हजारों फैन्स की मौजूदगी में खुद किंग खान ने इस गाने को रिलीज किया। गौर करने वाली बात यह रही कि गाने के वीडियो में भांगड़ा की धुन पर नाचती नजर आ रहीं अनुष्का गाने के रिलीज इवेंट से नदारद रहीं। जानकारी के मुताबिक अनुष्का अपने कथित बॉयफ्रेंड विराट कोहली के साथ आईफा सेरेमनी में शिरकत करने न्यूयॉर्क पहुंची हुई थीं। ऐसे में शाहरुख के पास इस गाने को अकेले रिलीज करने के सिवा और चारा भी क्या था। अनुष्का ने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा- “मैं जानती थी तुम पंजाब जा कर बदल जाओगे! पर ऐसे? बटरफ्लाई बनके..”
फिल्म का यह गाना एक पंजाबी सॉन्ग है जिसमें प्यार को पंजाबी रंग में सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया है। कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने इसे थोड़ा बैसाखी टच दिया है। इसी वजह से हम सभी को अनुष्का एक पंजाबी कुड़ी के किरदार में नजर आ रही हैं। वहीं अपने करियर के 25 सालों में पहली बार शाहरुख खान सरदार वाले लुक में हैं। शाहरुख को यूं पगड़ी बांध कर नाचते देखना उनके फैन्स के लिए बेशक एक नया और मजेदार अनुभव होगा। गाने के टीजर वीडियो में अनुष्का को शाहरुख का लुक पसंद आता है और ऐसा लगता है कि यह लुक शाहरुख के फैंस को भी काफी पसंद आने वाला है।
मालूम हो कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के निर्माताओं ने फिल्म के किरदार हैरी से बात करने के लिए फेसबुक पर ‘चैट बॉट’ की शुरुआत की है। दर्शक ‘चैट बॉट’ के जरिए कभी भी हैरी से बात कर सकते हैं। शाहरुख खान के किरदार के बारे में जानकारी देते हुए निर्माताओं ने डिजिटल माध्यम फेसबुक पर सबसे अधिक लंबा चैट बॉट पेश किया, ताकि फैंस इसके जरिए प्रमुख किरदार के साथ जुड़ सके।
Main jaanti thi tum Punjab jaake badal jaoge! Par aise? #Butterfly banke ☺@iamsrk @RedChilliesEnt @sonymusicindia https://t.co/AJCkaEoVM6
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) July 13, 2017
