Cannes 2023 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘कैनेडी’ (Kennedy) का प्रीमियर हुआ। 24 मई को आधी रात तक चले इस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर किया गया। इस दौरान फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के साथ एक्ट्रेस सनी लियोनी और राहुल भट्ट ने रेड कार्पेट पर वॉक की और इसकी शोभा बढ़ाई। इसकी तमाम तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में अनुराग कश्यप को सनी के ड्रेस असिस्टेंट बनते देखा गया। दरअसल वह एक्ट्रेस की ड्रेस ठीक करते नजर आए।

एक वीडियो में देखा जा सकता है कि सनी की ड्रेस अनुराग कश्यप के जूते में फंस गई, जिसे वह ठीक करते नजर आ रहे हैं। सनी लियोनी ने भी कान्स में फिल्म प्रीमियर की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनके कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा,”कैनेडी का वर्ल्ड प्रीमियर और मुझे भारतीय सिनेमा का प्रतिनिधित्व करने पर इससे ज्यादा गर्व नहीं हो सकता। मेरे और पूरी टीम के लिए ऐसा अद्भुत क्षण!”

कुछ और तस्वीरें शेयर करते हुए सनी ने लिखा,”मेरे अब तक के करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण। इस पल के लिए शुक्रिया @anuragkashyap10 और @itsrahulbhat इस अद्भुत प्रदर्शन में मुझे आपके साथ स्क्रीन साझा करने देने के लिए, आप दोनों को प्यार।”

फिल्म में अलग है सनी का किरदार

सनी ने Forbes को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि इस फिल्म में वह ग्लैमर के लिए नहीं हैं और कोई भी इस बात को नकार नहीं सकता। एक्ट्रेस ने कहा,”जिन लोगों ने भी कहा था कि तुम ये नहीं कर सकती, एक पोर्न स्टार, तुम बस ग्लैमर का हिस्सा हो जिसे हमने जोड़ा है। ये सभी अलग-अलग टिप्पणियां जो इतने सालों से चली आ रही हैं। आप लोग इस बार ऐसा नहीं कह सकते। आप केवल यह नहीं कह सकते कि सनी लियोन इस फिल्म में हैं क्योंकि वह कौन हैं और उनका अतीत क्या था।”

आपको बता दें कि ये फिल्म महामारी के दौरान मुंबई में 30 दिनों में शूट की गई थी। जो एक डार्क थ्रिलर है। इस फिल्म के अलावा कानू बहल की भारतीय फिल्म ‘आगरा’ का भी साथ में ही कान्स में प्रीमियर हुआ।