अदा शर्मा (Adah Sharma) स्टारर फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) को 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया है और इसकी स्टारकास्ट ने काफी अपने अभिनय के लिए खूब वाहवाही लूटी है। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल का प्रदर्शन किया है। इसने 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है। लेकिन फिल्म शुरू से ही विवादों में बनी हुई है। इसे लेकर विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही में कमल हासन ने फिल्म को ‘प्रोपगंडा फिल्म’ बताया था। इसी कड़ी में अब अनुराग कश्यप के भी बोल बिगड़े हुए दिखे हैं। उन्होंने भी इस पर एक बार फिर से रिएक्शन दिया है, जो कि चर्चा में आ गया है।
अनुराग कश्यप ने हिंदुस्तानी टाइम्स से बात करते हुए कहा कि ‘आज के दौर में कोई भी राजनीति से बच नहीं पाया है। फिल्मों का आज के वक्त में गैर-राजनीति होना बहुत ही मुश्किल है।’ डायरेक्टर ने ‘द केरल स्टोरी’ का उदाहरण देते हुए आगे कहा कि ‘इसके जैसी बहुत सी प्रोपगंडा फिल्में बनाई जा रही हैं।’ अनुराग किसी भी चीज पर बैन लगाने के खिलाफ होने की बात भी कहते हैं। साथ ही अपने बयान में ये भी कहते हैं कि ‘वो आज भी अपने इस स्टेटमेंट पर अड़े हैं कि ये सच में एक प्रोपगंडा फिल्म है।’
सिनेमा सच और वास्तविकता पर आधारित हो- अनुराग
इसके साथ ही अनुराग कश्यप अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं कि ‘वो ऐसी फिल्मों को भी नहीं बनाना चाहते हैं, जो काउंटर-प्रोपगंडा लगे या फिर वो उन्हें एक एक्टिविस्ट के तौर पर दिखाए। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के डायरेक्टर कहते हैं कि ‘सिनेमा सच और वास्तविकता पर आधारित होना चाहिए।’
इन राज्यों में बैन थी फिल्म
विपुल शाह द्वारा निर्मित और सुदीप्तो सेन निर्देशित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को दो राज्यों तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में बैन कर दिया गया था। इस पर बैन लगाते हुए हवाला दिया गया था कि इसकी रिलीज से राज्यों में कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है। तमिलनाडु में मल्टीफ्लैक्ट के संगठन द्वारा इसकी रिलीज पर रोक लगाई थी। लेकिन इन बैन के बाद भी मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।