बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप समाज से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। देशभर में फैले कोरोनावायरस के संकट पर भी अनुराग कश्यप काफी पैनी नजर बनाए हुए हैं और गवरर्मेंट के हर मूवमेंट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। हाल ही में अनुराग कश्यप ने सरकार पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया उन्होंने लिखा, अगर विधायकों को खरीदने और सत्ता की चकाचौंध के अलावा कहीं और पैसा लगाया होता तो आज देश के ये हालात नहीं होते। अनुराग कश्यप के इस ट्वीट के बाद तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

बता दें इस वक्त दुनियाभर में कोरोना वायरस की चपेट में आकर हजारों की संख्या में लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं पूरी दुनिया में लाखों लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित भी हैं। कोरोनावायरस ने भारत में भी अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। देश में अब तक लगभग 1100 से ज्यादा लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। वहीं खबर लिखे जाने तक देशभर में 30 से ज्यादा लोगों की कोरोनावयरस के चलते मौत हो चुकी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 21 दिन के लॉकडाउन का आदेश दिया था। जिसके बाद क्या आम आदमी क्या सेलिब्रिटी सभी लोग अपने अपने घर में कैद हैं।

हाल ही में पीएम ने देश के गणमान्य व सामान्य लोगों से अपील की थी को वो देश पर आई इस कठिन परिस्थिति में सरकार का साथ दें और अपनी-अपनी क्षमता के अनुसारा प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दें। पीएम के इसी आग्रह पर तंज कसते हुए अनुराग कश्यप ने ये ट्वीट किया है।

वहीं इससे पहले अनुराग दान देने की बात को लेकर काफी ट्रोल भी हुए थे। जहां एक यूजर को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा था, मैं दान करता हूं लेकन दिखावा नहीं करता हूं। ये पहली बार नहीं है अनुराग कश्यप इससे पहले भी अपने ट्वीट्स के जरिए सरकार पर निशाना साधते रहे हैं।