फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपनी बेहतरीन फिल्मों के साथ-साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने-जाते हैं। वह अक्सर इंडस्ट्री और देश-विदेश से जुड़े मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में उन्होंने विजय सुब्रमण्यम को खरी-खोटी सुनाई है। दरअसल, बीते दिन मंगलवार को अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट और कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क ने एक पोस्ट करते हुए ‘मेड-इन-एआई’ और ‘मेड-इन-इंडिया’ प्रोजेक्ट के तहत फिल्म ‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल” की घोषणा की।

इस घोषणा के बाद रणवीर सिंह, पुलकित सम्राट और भूमि पेडनेकर जैसे कई स्टार्स ने पोस्ट को लाइक किया और कमेंट किया। वहीं, इससे फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप बेहद निराश दिखे और उन्होंने इसे लेकर चिंता जाहिर की। फिल्म निर्माता अनुराग ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर किया।

‘मैं ₹60 में हुई…’, भारती सिंह को जन्म नहीं देना चाहती थीं मां, इनकम को लेकर भी बोलीं- ‘40% यूट्यूब से कमाती हूं’

विजय सुब्रमण्यम पर भड़के अनुराग

अपने इस पोस्ट में फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क के फाउंडर-सीईओ और फिल्म के निर्माता विजय सुब्रमण्यम पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे हैं। अनुराग ने पोस्ट की शुरुआत बधाई देते हुए हुए लिखा, “बधाई हो विजय सुब्रमण्यम। ये वो शख्स है जो कलाकारों, लेखकों और निर्देशकों का प्रतिनिधित्व करने वाले कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क का नेतृत्व कर रहे हैं और अब AI के जरिए बनाई गई एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “कोई भी अभिनेता या कोई भी व्यक्ति जो खुद को कलाकार कहता है और जिसमें रीढ़ है, उसे या तो उससे सवाल करना चाहिए या एजेंसी छोड़ देनी चाहिए, क्योंकि उसने साबित कर दिया है कि वह सोचता है कि आप उसके एआई प्रदर्शन के सामने कुछ भी नहीं हैं।”

तुम्हें गटर में होना चाहिए: अनुराग

वहीं, द हिंदू के मुताबिक, कलेक्टिव आर्टिस्ट्स नेटवर्क दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, ऋतिक रोशन, कार्तिक आर्यन, यश और रश्मिका मंदाना जैसे सितारों को सर्विस देता है। इस लिस्ट में कई संगीतकार, लेखक और भारत के प्रभावशाली लोगों के समूह के सौ से ज्यादा क्रिएटर्स भी शामिल हैं।

ऐसे में अनुराग ने इस घोषणा का समर्थन करने वाले कलाकारों का भी कटाक्ष किया और लिखा, “हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के रीढ़विहीन और कायर कलाकारों का भविष्य यही है। शाबाश विजय सुब्रमण्यम। शर्म तुम्हारे लिए काफी नहीं है, तुम्हें गटर में होना चाहिए।” फिलहाल विजय सुब्रमण्यम ने अभी तक फिल्म निर्माता के पोस्ट पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

AI का इस्तेमाल, जंगलों में हुई शूटिंग, ‘द पैराडाइज’ में नानी का दिखेगा अलग अवतार, सिनेमेटोग्राफर सीएच साई ने बताए फेक्ट्स