भारतीय सिनेमा के पॉपुलर फिल्ममेकर्स में से एक अनुराग कश्यप इन दिनों फिल्मों में एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में हैं। वो साउथ की फिल्मों में एक्टिंग कर रहे हैं। पिछले 2 महीनों में उन्होंने अपने कई प्रोजेक्ट्स की अनाउंसमेंट की है। पिछले साल आई विजय सेतुपति की फिल्म ‘महाराजा’ में उन्होंने विलेन की भूमिका निभाई और सभी का ध्यान खींच लिया। हालांकि, पहले भी वो हिंदी की कई फिल्मों में विलेन की भूमिका निभा चुके हैं। फिल्मों के साथ-साथ वो अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं। वो सामाजिक मुद्दों के साथ ही फिल्म इंडस्ट्री के बारे में भी खुलकर बात करते हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी बेटी आलिया कश्यप की शादी को लेकर कहा कि वो इसे अफॉर्ड नहीं कर सकते थे। डायरेक्टर ने खुद इस बात का खुलासा किया अगर साउथ एक्टर ने उनकी मदद ना की होती तो बेटी की शादी का खर्चा नहीं उठा पाते।
दरअसल, अनुराग कश्यप ने फिल्ममेकिंग के अलावा एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं। 3-4 फिल्मों में विलेन या फिर सपोर्टिंग रो में उन्हें देखा जा चुका है। ऐसे में उन्होंने बताया कि उनके लिए साउथ फिल्म ‘महाराजाा’ बहुत जरूरी थी। इसमें वो खलनायक के रोल में थे। फिल्म में विजय सेतुपति हीरो थे। उनके लिए ये फिल्म इसलिए जरूरी थी क्योंकि वो बेटी आलिया की शादी के लिए पैसे जुटाना चाहते थे।
अनुराग कश्यप ने हाल ही में ‘द हिंदू’ से बातचीत में साउथ फिल्मों में काम करने के बारे में बात की थी और बताया था कि जब वो राहुल भट्ट और सनी लियोनी स्टारर फिल्म ‘केनेडी’ के पोस्ट प्रोडक्शन में काम कर रहे थे तो उनकी मुलाकात विजय सेतुपति से हुई थी। फिल्ममेकर ने बताया कि उन्होंने ‘इमाइका नोडिगल’ के बाद बहुत सी साउथ फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया था। उनको हर दूसरे दिन ऑफर आ रहे थे। वहीं, जब वो ‘केनेडी’ के दौरान विजय सेतुपति से मिले तो एक्टर ने उन्हें बताया कि अच्छी स्क्रिप्ट है, जिसमें उन्हें कास्ट करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन, शुरुआत में उन्होंने इसे मना कर दिया था।
बेटी की शादी का खर्च उठाने के नहीं थे पैसे
इसके साथ रही अनुराग कश्यप ने आगे बताया कि उनके पास बेटी आलिया कश्यप की शादी का खर्च उठाने के पैसे नहीं थे। इसके बारे में उन्होंने विजय सेतुपति से बात भी की थी और उन्होंने ही उन्हें बतौर एक्टर रोल दिलाने में मदद की थी। अनुराग ने विजय से बताया था कि उन्हें अगले साल बेटी की शादी करनी है। उस समय उनको नहीं लगता था कि वो अपनी बेटी का खर्च भी उठा पाएंगे। अनुराग कश्यप ने बताया कि ऐसे में विजय सेतुपति ने उन्हें मदद करने का आश्वासन दिया था। डायरेक्टर कहते हैं कि इसी तरह से ‘महाराजाा’ बनी थी और फिर उन्हें रोल मिला था।
‘वो हिल गया था…’ प्रिया दत्त ने बताया जब भाई संजय दत्त को पता चला कैंसर तो कैसा था उनका रिएक्शन