अनुराग कश्यप की फिल्म ‘निशाचनी’ रिलीज हो चुकी है और इसमें वही मारधाड़, लड़ाई, गोली-बारूद देखने को मिल रहा है। ये एक क्राइम-थ्रिलर है जो कानपुर की पृष्ठभूमि पर आधारित है। अनुराग अपनी फिल्मों में ऐसे कलाकार लेते हैं जो किरदार में जान फूंक देते हैं, इस फिल्म में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। फिल्म में भले ही ऐश्वर्य ठाकरे ने अहम भूमिका निभाई है, लेकिन सारी लाइमलाइट विनीत कुमार सिंह ने लूट ली है।

कुमुद मिश्रा और जीशान अय्युब जैसे दिग्गज कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं, लेकिन फिल्म की असल जान विनीत हैं। हालांकि उनके किरदार का स्क्रीन टाइम उतना ज्यादा नहीं है, लेकिन कुछ ही देर के रोल ने उन्हें एक बार फिर दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है। वो फिल्म का सरप्राइज फैक्टर बनकर उभरे हैं। इस फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया जैसे एक्स पर इसे अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं।

इससे पहले विनीत कुमार सिंह ‘छावा’, ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ और ‘रंगीन’ में नजर आए थे। ‘छावा’ में उनके किरदार को खूब सराहा गया था। इस फिल्म में उन्होंने कवि कलश का किरदार निभाया था और उनका ये किरदार भारतीय सिनेमा के इतिहास में याद रखा जाएगा। हालांकि वो सबसे पहले ‘मुक्काबाज’ में अपने दमदार रोल के लिए मशहूर हुए थे, इस फिल्म के बॉक्सर का किरदार को निभाने के लिए उन्होंने जी जान लगा दी थी। उन्हें इसके लिए क्रिटिक्स च्वॉइस फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट मेल एक्टर का अवॉर्ड मिला।

यह भी पढ़ें: Jolly LLB 3 Review: कॉमेडी के साथ अहम मुद्दा दिखाती है अक्षय कुमार-अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’, सौरभ शुक्ला ने लूटी लाइमलाइट

‘मुक्काबाज’ में विनीत को अलग पहचान मिली, लेकिन इससे पहले वो अनुराग कश्यप की ही ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में नजर आए थे। उन्होंने इसमें दानिश खान का किरदार निभाया था, जो एक महत्वपूर्ण भूमिका थी। वो ‘रंगबाज’ वेब सीरीज का भी हिस्सा थे और ये उनके करियर का दूसरा टर्निंग प्वाइंट साबित हुई। उन्होंने ‘बेताल’ वेब सीरीज में अपना दमदार अभिनय दिखाया। जान्हवी कपूर स्टारर ‘गुंजन सक्सेना’ में भी उनकी अहम किरदार निभाया था। इसके अलावा वो ‘गोल्ड’ और ‘सांड की आंख’ में भी अहम भूमिका में थे।