Anurag Kashyap: पालघर मामले में एक के बाद एक बॉलीवुड सेलेब्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। अब अनुराग कश्यप ने भी इस मामले में रिएक्शन दिया। इस बीच फिल्ममेकर अशोक पंडित भी अनुराग कश्यप को उनके ट्वीट के करारे जवाब देने लगे। महाराष्ट्र में साधुओं की पिटाई मामले में अनुराग ने अपने पोस्ट में लिखा- ‘इसने भी हिंदू-मुसलमान ऐंगल ना ढूँढे । रिपोर्ट पढ़ें। लगभग १०० लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है । उनकी निंदा तो करेंगे ही जो उस भीड़ में थे लेकिन उससे ज़्यादा निंदा उस माहौल की करूंगा जो इस देश में बनाया जा चुका है, जिसका यह सीधा नतीजा है।’

इसका जवाब देते हुए फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अनुराग कश्यप को जवाब दिया। अपने ट्वीट में अशोक पंडित ने कहा-‘ वीडियो देख ले ! मारने वाले का नाम शोएब है ! अगर मौलवी होता और मारने वाले का नाम अनुराग होता तो तूने उसको #RSS #Bajrangdal के नाम से बिल फाड़ दिया होता और सड़क पर #hinduterror चिल्लाते हुए नज़र आते !’ इसके जवाब में अनुराग ने लिखा-‘ मुंबई पुलिस कृपया नोट करें अफवाह फैलाने और कम्यूनल एंगल दिए जा रहे हैं पालघर मामले को।’

अनुराग ने एक अन्य ट्वीट पर भी रिएक्ट किया था- ‘मैं स्तब्ध हूँ…दो इंसानों को पीट पीट कर मार डालते कई नरभक्षियों को देख कर। मगर मैं चुप रहूँगा….मगर सुनना चाहूँगा उन तथाकथित सेक्युलर आवाज़ों को….उनकी भर्त्सना को।’ इस पोस्ट पर जब अऩुराग ने कमेंट किया तब  एक यूजर ने अनुराग से सवाल किया कि उन्हें कहां लगा कि इस ट्वीट में मुसलमानों का जिक्र किया गया है या सवाल उठाया गया है।

अनुराद कश्यप ने इस ट्वीट को लेकर जवाब दिया- “तथाकथित सेक्युलर आवाज़ ..” इसका इस्तेमाल मात्र आपकी मंशा बात देता है। बाक़ी आप लकीर के फ़क़ीरों से इतनी अक़्लमंदी की आशा नहीं है । जिनको कहना था उनको बात समझ में आ गयी ।’

https://twitter.com/ashokepandit/status/1251938116367081477?