फिल्ममेकर अनुराग कश्यप अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने-जाते हैं। वह बॉलीवुड, देश-विदेश से जुड़े मुद्दों पर अक्सर अपनी राय खुलकर रखते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में डायरेक्टर, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर भड़कते हुए नजर आए हैं। दरअसल, अनुराग और नेटफ्लिक्स के बीच खराब रिश्तों के बारे में लगभग सभी को पता है, लेकिन हाल ही में फिल्ममेकर ने इस टॉपिक पर और गहराई से बात की है।

कोमल नाहटा के शो ‘गेम चेंजर’ में बातचीत के दौरान अनुराग ने बताया कि नेटफ्लिक्स से उनकी नाराजगी सिर्फ क्रिएटिव मतभेदों तक सीमित नहीं है, बल्कि उन्होंने यह आरोप लगाया कि नेटफ्लिक्स ने वह असलियत और सच्चाई खो दी है, जिसकी वजह से वह कभी सबसे अलग माना जाता था।

यह भी पढ़ें: ‘कोई एक्साइटमेंट नहीं थी…’, पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह का खुलासा, माता-पिता की वजह से हुई भोजपुरी सिंगर से शादी

क्या बोले अनुराग कश्यप?

अनुराग ने इंटरव्यू में कहा, “हमारा सबसे बुरा अनुभव नेटफ्लिक्स के साथ रहा है। वे फिल्म मेकिंग के हर पहलू पर कंट्रोल रखना चाहते थे। चाहे फिर वो कास्ट हो, कहानी हो या कुछ और हो। जब ये सब शुरू हुआ, तो मैंने खुद को इससे दूर कर लिया और मेरे बाद फिर कई अन्य फिल्ममेकर भी रहे, जो अपनी कहानी पर समझौता नहीं करना चाहते थे, उन्होंने भी नेटफ्लिक्स से दूरी बना ली।”

लोगों से छीन लिए शो

इसके आगे डायरेक्टर ने नेटफ्लिक्स के मौजूदा डायरेक्शन की तुलना दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म से की। उन्होंने कहा, “दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म एलीट होने का दिखावा नहीं कर रहे हैं। उनमें से कई फ्री हैं, लेकिन नेटफ्लिक्स इतना ज्यादा चार्ज करता है और फिर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ और ‘सीआईडी’ जैसे शो लाता है।

ऐसी चीजें जो लोग पहले ही टेलीविजन पर फ्री में देख चुके हैं। आपने इसे ऑडियंस से छीन लिया है और अब आप उनसे इसके लिए पैसे मांग रहे हैं। वे प्रीमियम कीमत पर एक बड़ा खेल खेलने की कोशिश कर रहे हैं, यह काम नहीं करेगा।”

अनुराग कश्यप ने आगे कहा कि नेटफ्लिक्स ने अपनी अलग पहचान खो दी है। वह बोल्ड और बेझिझक कहानी कहने का तरीका, जिसने उसे शुरुआत में खास बनाया था। फिल्ममेकर बोले, “लोग नेटफ्लिक्स पर इसलिए आए, क्योंकि उन्हें कुछ नया, फ्रेश और हिम्मत वाला मिला। ऐसा कुछ जो उन्हें कहीं और नहीं मिल सकता था। लेकिन अब यह मास मार्केट में जाना चाहता है और हॉटस्टार-एमएक्स प्लेयर से मुकाबला करना चाहता है। तो फिर लोग वही कंटेंट देखने के लिए पैसे क्यों खर्च करेंगे, जो उन्हें कहीं और मुफ्त में मिल रहा है।”

यह भी पढ़ें: ‘मुझे लगा मेरा करियर खत्म’, जब फरहान अख्तर की वजह से फिसलकर गिर गई थीं श्रीदेवी, सेट पर हो गया था सन्नाटा