बॉलीवु़ड के जाने माने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बनी रहती हैं। आलिया बीते काफी समय से लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। वहीं अब खबर है कि एक्ट्रेस ने अपने लॉन्ग टाइम विदेशी बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे से लगाई कर ली है।
दोनों एक दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे अब दोनों ने शादी ने करने का फैसला कर लिया है। आलिया ने अपने बॉयफ्रेंड संग कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी है। इस न्यूज के बाद उनके फैन्स की खुशी का ठिकाना नहीं है। सभी उनको बधाई दे रहे हैं। आलिया ने इन तस्वीरों के साथ एक लंबा पोस्ट भी लिखा है, उसमें क्या कहा है, आइए बताते हैं।
आलिया कश्यप ने की बॉयफ्रेंड से सगाई
आलिया कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विदेशी बॉयफ्रेंड के साथ सगाई की फोटोज इंडोनेशिया के बाली से इंस्टाग्राम पर पोस्ट की हैं। एक फोटो में वह अपनी सगाई की अंगूठी को फ्लॉन्ट कर रही हैं, तो दूसरी तस्वीर में वह लिपलॉक करती दिखाई दे रही हैं। दोनों ही तस्वीरों में कपल की खुशी देखते ही बन रही हैं। आलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक नोट भी लिखा है।
जिसमें लिखा है कि ‘आखिरकार ये हो गया। मेरे बेस्ट फ्रेंड, मेरे पार्टनर, मेरे सोलमेट और अब मेरे मंगेतर। आप मेरे जीवन का प्यार हो। थैंकयू मुझे ये एहसास कराने के लिए कि सच्चा प्यार क्या होता है। तुमको हां कहना मेरे लिए अब तक की सबसे आसान चीज रही है। मैं अब अपनी बाकी की जिंदगी तुम्हारे साथ बिताने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती। माय लव। मैं तुम्हें हमेशा प्यार करती हूं मेरे मंगेतर। अभी भी विश्वास नहीं हो रहा कि मैं तुमको इस नाम से बुला सकती हूं।’
पिता समेत कई सेलेब्स ने दी बधाई
आलिया की इन तस्वीरों पर उनके फैंस सहित कई सेलेब्स ने बधाई दी है। आलिया के पिता अनुराग कश्यप ने लिखा कि ‘ये बहुत बड़ी हो चुकी है। इतनी कि अब इसकी सगाई भी हाे चुकी है।’
अन्नया पांडे ने लिखा – ‘ओमजी’..वहीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इसपर हैरानी जताते हुए लिखा – ‘क्या…।’ इसके अलावा एक्ट्रेस शनाया कपूर, सनी लियोन और राधिका सेठ समेत कई सेलेब्स और स्टार किड्स ने आलिया को बधाई दी।