सोनी टीवी के मशहूर डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ सुर्खियों में बना हुआ है। शो पर विवादों के बादल छाए हुए हैं। सुपर डांसर 3 के एक एपिसोड में नाबालिग बच्चे से अश्लील सवाल पूछने पर जमकर विवाद हो रहा है। ये विवाद उस वक्त बढ़ा यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
विवाद जब ज्यादा बढ़ा तो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (NCPCR) ने शो के मेकर्स और चैनल को बच्चे से इस तरह का सवाल पूछने के लिए नोटिस जारी किया। आयोग की ओर से चैनल की शिकायत अधिकारी शाइस्ता नकवी को एक लेटर लिखा गया है। जिसमें डांस रियलिटी शो के इस एपिसोड को हटाने की मांग की गई है। अब इस पर शो के जज अनुराग बासु ने चुप्पी तोड़ी है।
अनुराग बसु ने क्या कहा
अनुराग बसु ने हाल ही में इस विवाद पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे शर्मनाक बताया है और कहा है कि वह इसका बचाव नहीं करेंगे। अनुराग बसु ने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि “मैं इसका बचाव नहीं करूंगा क्योंकि मैं समझ सकता हूं कि यह माता-पिता के लिए यह कितना शर्मनाक था और मैं खुद दो बच्चों का पिता हूं। ‘सुपर डांसर’ बच्चों का डांस रिएलिटी शो है और बच्चे अक्सर मासूमियत से बातें कहते हैं। हम उनके साथ घंटों शूटिंग करते हैं और वो बहुत सी बातें कहते हैं, जो कभी-कभी किसी के नियंत्रण में नहीं होती हैं। मैं इस बात से सहमत हूं कि मुझे बातचीत को उस दिशा में नहीं ले जाना चाहिए था कि बच्चा कुछ ऐसी बातें बोल दे, जिससे उसके माता-पिता शर्मिंदा हो जाएं।”
सतर्कता बरतने की आवश्यकता है
अनुराग ने आगे कहा कि “नेशनल टीवी पर सवाल पूछते समय एक रेखा खींचने की जरूरत है और बच्चों के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतने की आवश्यकता भी है। इस पार्ट को एडिट किया जा सकता था, लेकिन ये मेरे कंट्रोल में नहीं था। यह जरूरी है कि बतौर जज हम सवाल पूछने में थोड़ी सतर्कता बरतें। यह मेरी निजी राय है। मैं यहां एक रियलिटी शो के जज के रूप में बोल रहा हूं, चैनल की ओर से नहीं। मुझे लगा कि स्थिति साफ करना मेरी जिम्मेदारी है क्योंकि मुझे पता है कि यह क्लिप वायरल हो गई है।”
क्या है विवाद
बता दें कि हाल ही में सुपर डांसर 3 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसमें दिखाया गया था कि जजों ने एक नाबालिग बच्चे से उनके माता-पिता के बारे में अनुचित और यौन संबंधी सवाल पूछा है। जानकारी के मुताबिक ये एपिसोड साल 2019 में प्रसारित हुआ था। उस वक्त शो में अनुराग बासु, शिल्पा शेट्टी और गीता कपूर जज थे।
