साल 2024 की शुरुआत में अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम हुआ। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई दिग्गज हस्तियां शामिल हुईं, जिसमें स्टार्स के अलावा कई लीजेंड्री संगीतकारों ने भी हिस्सा लिया। इस लिस्ट में फेमस सिंगर अनुराधा पौडवाल का नाम भी शामिल था।
सिंगर ने उस कार्यक्रम में भगवान राम की भक्ति में लीन होकर उनके भजन गाते हुए भी नजर आई थीं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने शेयर किया है कि जब वह 20 साल पहले अयोध्या गई थीं और उस समय उन्होंने भगवान राम का मंदिर देखा था, तो उनका रिएक्शन कैसा था। साथ ही उस समय उन्होंने रामलला के आगे क्या प्रण लिया यह भी बताया।
टेंट में रामलला को देख ऐसा था रिएक्शन
हाल ही में श्रद्धा के साथ एक इंटरव्यू में बात करते हुए अनुराधा पौडवाल ने यह किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा कि 20 साल पहले मैं अयोध्या में राम मंदिर गई थी। जब मैं वहां पहुंची तो वहां पर एक टेंट था और रामलाल उसी में थे। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उसे देखने से पहले उनके मन में अलग-अलग धारणाएं थीं कि रामलला का मंदिर कैसा होगा, उनकी मूर्ति कैसी होगी।
इसके आगे उन्होंने कहा कि मैंने देखा एक चबूतरा था और उसमें छोटे से रामलला बैठे हुए थे और उसमें एक शख्स बैठे हुए थे, जो पंडित जी थे। उनको मैंने पूछा कि रामलला का मंदिर कहां है। फिर उन्होंने मुझे कहा कि यही मंदिर है। ये सुनने के बाद मैंने उनसे कहा कि ये आप क्या कह रहे हैं, ये तो टेंट है। फिर उन्होंने कहा कि हां यही मंदिर है और यही मूर्ति है, इसका दर्शन कर लो।
अनुराधा हो गई थीं परेशान
सिंगर ने आगे बताया कि यह सुनने के बाद वह काफी परेशान हो गई थीं कि हिंदुस्तान में भगवान राम हमारे इष्ट हैं वो। उनकी यह दुर्दशा वो टेंट में रह रहे हैं और वो भी हिंदुस्तान में। अगर कोई और देश होता तो समझ सकती थी। यह देखने के बाद मैं रो पड़ी। इसके बाद मैंने उनसे माफी मांगी और कहा कि भगवान जी आप जल्दी से जल्दी इससे बाहर आइए। आपका बहुत सुन्दर भव्य मंदिर बनेगा और जब आपका मंदिर बनेगा मैं आकर आपके लिए गाउंगी।
बता दें कि इसी साल 22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में भगवान राम की मूर्ति स्थापित की गई थी। इस भव्य कार्यक्रम में देश-विदेश की तमाम मशहूर हस्तियों ने शिरकत की थी।
