Anupamaa Written update: स्टार प्लस के टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ में जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं। पाखी की सच्चाई अब शाह परिवार के सामने आएगी, बड़ी बात ये है कि पाखी खुद अपने झूठ का पर्दाफाश करेगी।
पाखी की वजह से आईं अनुज-अनुपमा में दूरियां
जहां एक तरफ पाखी की वजह से अनुज और अनुपमा में बहस होगी वहीं दूसरी तरफ अधिक भी अनुज की कंपनी का नुकसान कर बैठेगा। उसे बुरा भी लगेगा लेकिन वो काफी ज्यादा परेशान भी है। दूसरी तरफ पाखी, वनराज और शाह परिवार को बताती है कि उसने अधिक के बारे में झूठ बोला था। पाखी बताती है कि अधिक ने उसपर कभी हाथ नहीं उठाया वो धक्का एक एक्सीडेंट था। पाखी बताती है कि उसने अधिक के बारे में जो भी बोला था गलत बोला था। ये सुनते ही वनराज का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। काव्या भी दंग रह जाती है। काव्या वनराज से कहती है जरूरत से ज्यादा किसी पर भरोसा करने पर यही होता है। दूसरी तरफ अनुपमा को सारी सच्चाई पता है।
अधिक और पाखी में होगा तलाक?
वहीं अधिक पाखी से परेशान होकर उससे हमेशा के लिए अलग होने के फैसला करता है। वो कहता है कि उसने अपनी तरफ से बहुत कोशिश की लेकिन ये रिश्ता नहीं चल सकता है और वो पाखी से तलाक लेने का फैसला करता है।
क्या खत्म हो जाएगा पाखी-अधिक का रिश्ता?
क्या पाखी और अधिक का रिश्ता खत्म हो जाएगा या फिर दोनों अपने रिश्ते को सेकेंड चांस देंगे ये सब आने वाले समय में पता चल जाएगा।