Anupamaa New Episode Written Update: रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना के मशहूर शो ‘अनुपमा’ में कई सारे ट्विस्ट और टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। फैंस को अब अनुज कपाड़िया का बदला हुआ रूप देखने को मिलेगा। जिसकी वजह से अनुपमा और अनुज के जीवन में भी दूरियां आ जाएंगी। वहीं दूसरी तरफ पाखी और अधिक के बीच भी लड़ाई-झगड़े बढ़ेंगे, जिससे अनुपमा परेशान रहेगी।

अलग होंगे अधिक और पाखी?

सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाएंगे कि पाखी को अपनी गलती का एहसास होता है और वो कपाड़िया हाउस में अधिक से माफी मांगने आएगी, मगर यहां वो देखेगी कि अधिक और डिंपल हंस-हंसकर बात कर रहे हैं जिसे देखकर पाखी को बहुत जलन होती है और वो कपाड़िया हाउस में ही चिल्ला-चिल्लाकर अधिक से लड़ने लगती है। अनुज इससे परेशान हो जाता है और गुस्से में कहता है कि अगर लड़ना है तो उसके घर से बाहर निकल जाओ। अधिक को बुरा लगता है और वो पाखी से अलग होने के बारे में सोचने लगता है।

अनुज-अनुपमा में बढ़ रही हैं दूरियां

अनुज और अनुपमा (Anuj-Anupama Story) का रिश्ता ठीक नहीं हो पा रहा है, अनुज के बदलने नेचर से अनुपमा परेशान हो जाएगी। वहीं पाखी जब प्रेग्नेंसी का झूठा नाटक करेगी तो अनुपमा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। पाखी झूठी प्रेग्नेंसी के सहारे अनुज को वापस बुलाना चाहती है। देखना दिलचस्प होगा कि ये कहानी आगे क्या मोड़ लेगी।