Anupamaa Serial New Episode: स्टार प्लस के सीरियल में एक बार फिर ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स आने वाले हैं जिसे देखकर दर्शकों की एक्साइटमेंट खूब बढ़ जाएगी। अनुपमा सीरियल के आने वाले एपिसोड (Anupamaa Latest Episode) में खूब ड्रामे देखने को मिलेंगे। जहां एक तरफ अनुपमा और अनुज (Gaurav Khanna Anupama) और अनुपमा में जमकर लड़ाई होगी वहीं पाखी का भी नया नाटक देखने को मिलेगा। आने वाले एपिसोड में पाखी अपने पति अधिक के साथ फिर से झगड़ा करेगी और ड्रामा करती नजर आएगी।
पाखी करेगी प्रेग्नेंसी का झूठा नाटक
अनुपमा के आने वाले एपिसोड (Anupama New Episode) में दिखाएंगे कि पाखी अपने पति अधिक से मिलने के लिए अनुपमा के घर जाएगी, वहां अधिक और डिंपल साथ में हंसी मजाक करते दिखेंगे, जिसे देखकर पाखी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी, और वो गुस्सा होकर शाह हाउस आ जाएगी। वहां पहुंचकर वो अनुज और अनुपमा (Anupama Aaj Ka Episode) के बारे में झूठी कहानियां सुनाएगी और अटेंशन पाने के लिए प्रेग्नेंसी का झूठा नाटक भी करेगी।
अनुपमा-अनुज में फिर होगी लड़ाई
पाखी और अधिक की वजह से अनुज और अनुपमा के बीच भी दूरियां आ जाएंगी। अनुज, अनुपमा को वॉर्निंग देगा और कहेगा कि अपने परिवार पर ध्यान दो तुम भूल गई हो कि तुम्हारी एक बेटी अनु भी है और मैं भी हूं तुम्हारी जिंदगी में। अनुपमा-अनुज (Anupama and Anuj Love Story) के झगड़े के बाद दोनों टूट जाते हैं।
अनुपमा को अपनी गलती का एहसास होता है और वो रोते हुए अनुज से माफी मांगती है, अनुज भी उसे माफ कर देता है और कहता है कि ये 26 सालों का प्यार है, लेकिन वो उसे समझाता भी है कि उसे अपने परिवार की जिम्मेदारी भी समझनी होगी। आगे क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा।