Anupamaa Latest update: सीरियल ‘अनुपमा’ में जहां पहले अनुज और अनुपमा का रोमांस नहीं खत्म होता था वहीं इन दिनों दोनों के बीच दूरियां आ गई हैं। अनुपमा अपनी बेटी पाखी की वजह से परेशान है और अपनी छोटी बेटी अनु का ध्यान नहीं रख पा रही है। कई बार ऐसा हुआ है जब अनुपमा को अपनी बेटी का साथ देना था मगर वो नहीं दे पाती है। यही वजह है कि अनुज और अनुपमा के बीच लड़ाईयां होने लगी हैं।
अनुपमा पर फिर भड़केगा अनुज
अनुपमा इन दिनों शाह और कपाड़िया परिवार के बीच फंस गई है, पाखी और शाह परिवार के अन्य सदस्यों की वजह से वो अपनी छोटी बेटी अनु पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे पाएगी। अपकमिंग एपिसोड में दिखाएंगे कि अनुपमा अपनी बेटी अनु के स्कूल फंक्शन में नहीं पहुंच पाएगी जिसकी वजह से अनु को परफॉर्म नहीं करने दिया जाएगा। अनु रोने लगती है और अनुज उसे समझाता है। इस बात से अनुज को अनुपमा पर काफी गुस्सा भी आता है।
सीरियल अनुपमा (Anupama Upcoming Twist) में दिखाएंगे कि बरखा और अनुपमा में भी झगड़ा होगा, बा और बरखा में भी मतभेद होगा। वहीं यह भी दिखाएंगे कि अनुपमा दिल से अपनी जिम्मेदारियां कपाड़िया परिवार और छोटी अनु के लिए निभाना चाहेगी मगर वो ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाएगी। देखना दिलचस्प होगा कि अनुपमा की कहानी आगे क्या मोड़ लेगी?