Anupamaa Episode Written Updates: सीरियल ‘अनुपमा’ में बैक टू बैक ट्विस्ट आ रहे हैं जिसकी वजह से शो लगातार टीआरपी की रेस में टॉप पर बना हुआ है। अनुपमा के मेकर्स फैंस को कभी निराश नहीं करते हैं और हर हफ्ते शो में ड्रामा देखने को मिलता है। मेकर्स अब शो में ऐसा ट्विस्ट लेकर आए हैं जिससे फैंस को बहुत मजा आने वाला है। शो में अब होगी पाखी की सौतन की एंट्री वहीं दूसरी तरफ किडनैप होगी अनुपमा।
पाखी की जिंदगी में आएगा तूफान
अनुपमा की बेटी पाखी की बदतमीजियां बढ़ती जा रही हैं, अब वो इमोशनल कार्ड खेलकर शाह हाउस में शिफ्ट हो जाएगी। जहां पाखी शाह हाउस में शिफ्ट होगी वहीं अधिक की जिंदगी में उसकी एक्स गर्लफ्रेंड की एंट्री होगी और पाखी की जिंदगी में तूफान आ जाएगा।
गुंडों में फंसेगी अनुपमा
वहीं दूसरी तरफ अनुपमा गुंडों में फंस जाएगी और उसका किडनैप हो जाएगा। अनुपमा, डिंपी के रेपिस्ट को सबक सिखाने के लिए उनके घर पहुंच चुकी है। गुंडों के घर में घुसकर अनुपमा उन्हें सबक सिखाती है। लेकिन गुंडों के घर जाना अनुपमा को भारी पड़ने वाला है, रेपिस्ट लड़के के पिता की एंट्री होगी और अनुपमा का किडनैप हो जाएगा।
अनुपमा स्टार प्लस पर प्रसारित होता है, शो को आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी देख सकते हैं।