शो अनुपमा में इस वक्त बहुत रोमांचक मोड़ आ चुका है। अनुपमा ने जिस बेटे को अपनी गोद में खिलाया आज वो मां के खिलाफ खड़ा है। इतना ही नहीं उसने अपनी मां के लिए ‘घटिया’ शब्द का इस्तेमाल करने से भी परहेज नहीं किया। तोशू की इस हरकत से अनुपमा बुरी तरह से टूट गई है। कहानी में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा के ससुराल में उसका बहुत तिरस्कार होता है।
घर में सौतन होने के बाद भी अनुपमा जहां एडजस्ट कर रही थी वहां पूरे परिवार ने मिल कर उसे इतना बेइज्जत किया कि उसे घर छोड़ने का फैसला लेना पड़ा। इस दौरान बापूजी बहुत उदास रहे और रोने लगे कि उनकी बेटी समान बहू अनुपमा के साथ ये सब उस घर में हो रहा है, इसलिए बापूजी कहते हैं कि -‘तू चली जा यहां से अनुपमा, यहां तुझे कोई नहीं समझेगा।’
ऐसे में अनुपमा अपने लिए घर तलाश करती है, जिसमें अनुज उसकी मदद करता है। अनुपमा को जो घर पसंद आता है वह उसके लिए छोटा है जो कि अनुज को फील होता है पर अनुपमा खुश होती है। अगले दिन उस फ्लैट में अनुपमा के बेटे बहू आ जाते हैं। उस समय अनुज भी अनुपमा के घर आया होता है। तोशू गलत समझ जाता है और अपनी मां के खिलाफ उल्टी बातें बोलने लगता है।
तोशू ने कहा- ‘अब तक मुझे लगता था कि मेरी मम्मी गलत नहीं है। मम्मी का दोस्त बनाना गलत है, लेकिन घर छोड़कर आपके साथ रंगरलियां मनाने के लिए मम्मी ने ये साबित कर दिया लकि मेरी मम्मी गलत है। मुझे नहीं पता था कि मेरी मां इतनी घटिया, इतनी गिरी हुई और इतनी कैरेक्टरलेस है।’
अनुपमा अपने लिए ये सब सुन नहीं पाती और तोशू को जोरदार तमाचा जड़ देती है। अनुपमा उसी वक्त तोशू को अपने घर से बाहर निकल जाने के लिए कहती है। अनुपमा बुरी तरह से टूट जाती है। वहीं अनुज ये सब सुन कहता है कि इन सब चीजों का जिम्मेदार वह है। ऐसे में अनुज माफी मांगते हुए वहां से जाने लगता है। लेकिन अनुपमा अनुज को रोकलेती है और कहती है कि अनुज की वजह से कुछ नहीं हुआ है। क्या अनुपमा अपने और अनुज के रिश्ते की पवित्रता को साबित कर पाएगी? ये देखना काफी इंट्रस्टिंग होगा।