Anupamaa Show Camera Assistant Passes Away: राजन शाही का फेमस शो अनुपमा पिछले काफी समय से किसी न किसी नेगेटिव खबर की वजह से सुर्खियों में बना हुआ है। पहले शो की कास्ट, फिर रूपाली गांगुली और अब बताया जा रहा है कि शो के सेट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें एक शख्स की जान भी चली गई है।
दरअसल, टेली चक्कर की एक पोस्ट के मुताबिक, ‘अनुपमा’ के सेट पर बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें शो के क्रू कैमरा असिस्टेंट की मौत हो गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की पहचान उजागर नहीं की गई है, लेकिन यह हादसा गुरुवार, 14 नवंबर को सेट पर हुआ है। सेट पर उन्हें इलेक्ट्रिक करंट लग गया, जिसके बाद हर जगह अफरा-तफरी मच गई।
फिर घटना के तुरंत बाद शख्स को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। इस मामले को लेकर अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं आया है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुर्खियों में बनी हुई है रूपाली
बता दें कि पिछले काफी समय से शो की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली भी काफी लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल, उनकी सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने ‘अनुपमा’ पर कई गंभीर आरोप लागए। ईशा ने कहा की एक्ट्रेस ने उन्हें मेंटली टॉर्चर किया और उनकी मां के साथ भी बुरा व्यवहार किया था। यहां तक कि उनकी वजह से ही उनके पैरेंट्स की शादी टूटी। इसके बाद रूपाली ने कोई जवाब तो नहीं दिया, लेकिन अपनी सौतली बेटी के ऊपर 50 करोड़ की मानहानि का केस कर दिया।
वहीं, शो के कई स्टार्स में भी रूपाली गांगुली के ऊपर बिना उनका नाम लिए निशाना साधा। कुछ को-स्टार ने कहा कि उनकी वजह से उन्हें शो से निकाल दिया गया, किसी के सीन काटे गए। ऐसे में कुछ दिनों पहले निर्माता राजन शाही ने भी रुपाली को लेकर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट में उन्होंने एक्ट्रेस को काफी सपोर्ट किया। राजन ने अपने पोस्ट में लिखा कि आप अपनी कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिभा, ईमानदारी, निष्ठा और विनम्रता के लिए डीकेपी/शाही प्रोडक्शंस में हर दिन, हर पल हम सभी को प्रेरित करती हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।