Anupamaa Promo: छोटे पर्दे का फेमस शो ‘अनुपमा’ इस साल भी नंबर वन पर रहा है। टीआरपी लिस्ट में भी इस शो ने काफी बार पहले नंबर का ताज हासिल किया। वहीं, कई बार इसकी टीआरपी गिरी भी, लेकिन टॉप 5 से बाहर नहीं हुआ। इसके अलावा स्टार्स और शो की कहानी, लीप की वजह से भी 2024 में यह शो लाइमलाइट का हिस्सा रहा। अब ‘अनुपमा’ का एक प्रोमो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग भड़क गए हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, उन्होंने निर्माता राजन शाही और उनके इस शो को लेकर गुस्सा भी जाहिर किया है।

क्या देखने को मिला प्रोमो में?

‘अनुपमा’ का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें लोगों को राही और प्रेम का रोमांस देखने को मिल रहा है। दोनों कंबल में रोमांस करते नजर आ रहे हैं, वहीं आगे बोनफायर हो रहा है। इस वीडियो को कुछ यूजर ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर शेयर किया है, जिसमें लिखा गया है कि पहले मुझे लगा कि कोई बी-ग्रेड की वेब सीरीज है, लेकिन ये तो अनुपमा सीरियल निकला। वहीं, इस पर अन्य लोगों ने भी अपना रिएक्शन दिया है।

Bigg Boss 18: ईशा सिंह और करणवीर मेहरा को छोड़ शालीन भनोट ने किया ‘बिग बॉस’ के इस कंटेस्टेंट को सपोर्ट, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि स्टार प्लस जैसे बड़े नेटवर्क पर शादी से इस तरह के टॉपिक को को खूबसूरती से सामने लाने के लिए राजन शाही पर गर्व है। एक अन्य ने लिखा कि अब सीरियल में भी ये सब होने लगा, हमारी संस्कृति तबाह कर दिया है आज कल के सीरियल्स ने। एक अन्य ने लिखा कि फैमिली शो में ऐसा सीन।

सुर्खियों में बना हुआ है ‘अनुपमा’

बता दें कि राजन शाही का ये शो पहले से ही सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इसकी लीड एक्ट्रेस अलीशा परवीन को शो से बाहर कर दिया गया। इसके बाद अलीशा ने कई इंटरव्यू में इसके बारे में बात की और बताया कि उन्हें पहले से कुछ नहीं पता था। एक दिन मुझे कॉल आया और कहा गया कि राजन सर के साथ आपकी मीटिंग है कल 2 बजे।

फिर जब मैं उनसे मिलने गई तो सर ने मुझे कहा कि ये अच्छी खबर नहीं है, चीजें सही नहीं जा रही हैं। इसलिए हमें आपको रिप्लेस करना पड़ रहा है और आपकी जगह जो आएगी कल से उसका शूट है। इसके अलावा अलीशा ने रूपाली गांगुली को लेकर भी बात की थी। एक्ट्रेस ने उन्हें लेकर क्या कहा पूरी खबर यहां पर पढ़ें