Rajan Shahi On Crew Member Death: टीवी शो अनुपमा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। हाल ही में इसके सेट पर दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें कैमरा असिस्टेंट की बिजली का करंट लगने से जान चली गई। ऐसे में शूटिंग को बंद नहीं किया गया और न ही इस बारे में मेकर्स ने कोई बयान शेयर किया था। यह सब देखते हुए सिने संगठनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को हस्तक्षेप करने के लिए पत्र भी लिखा था।
AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को एक पत्र लिखकर निर्माताओं और चैनल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। वहीं, अब शो के निर्माता राजन शाही ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है और एक प्रेस रिलीज शेयर कर इसे लेकर बात की है।
18 सालों से कर रहे हैं एंटरटेनमेंट
प्रेस रिलीज में लिखा गया है कि फिल्म सिटी में टीवी सीरियल अनुपमा की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, जो पूरी तरह से एक मानवीय भूल थी। हम डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन और शाही प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड पिछले 18 सालों से टीवी इंडस्ट्री में मनोरंजन कर रहे हैं।
भारत और विदेशों में दर्शकों को हमारे अभिनव, फेमस फैमिली शो जैसे ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘विदाई’, ‘अनुपमा’ और अन्य के साथ मनोरंजन कर रहे हैं, जिन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह 300 से ज्यादा प्रतिभाशाली और समर्पित पेशेवरों के निर्बाध और सामंजस्यपूर्ण सहयोग के बिना संभव नहीं होता।
सभी को मानते हैं परिवार का हिस्सा
इसके आगे बयान में लिखा गया है कि कंपनी ने एक ऐसा इकोसिस्टम विकसित किया है, जो हमारे कलाकारों, तकनीशियनों और श्रमिकों के लिए सम्मान, गरिमा और स्वस्थ कामकाजी परिस्थितियों को सुनिश्चित करते हुए एक सुरक्षित, सहायक वातावरण का पोषण करता है। हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं और हमारे प्रोडक्शन हाउस की पूरी यूनिट और टीम उस देखभाल और प्रतिबद्धता की गारंटी दे सकती है जो हम लगातार प्रदान करते हैं।
CineGram: पेरेंट्स के निधन के बाद शाहरुख खान के पास नहीं थे पैसे, बोले- बुरा मत मानना कि आप जल्दी…
प्रेस रिलीज में बताया कैसे हुई घटना
सिर्फ इतना ही नहीं, आगे इस प्रेस रिलीज में बताया गया कि 14 नवंबर, 2024 को फिल्म सिटी के एक सेट पर टीवी सीरियल अनुपमा की शूटिंग के दौरान एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई, जब एक प्रशिक्षु कैमरा अटेंडेंट अजीत कुमार को कैमरा वेंडर द्वारा भेजा गया था, जिसने गलती से लाइट रॉड और कैमरा दोनों को एक साथ उठा लिया, जब उसने कोई जूते नहीं पहने थे और उसे बिजली का झटका लगा।
सेट पर मौजूद डीओपी ने कहा कि यह पूरी तरह से मानवीय भूल थी। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और तुरंत चिकित्सा सहायता दी गई लेकिन दुर्भाग्य से हमने उन्हें खो दिया। यह बहुत दुखद था। इसके बाद मृतक के परिवार के सदस्यों को तत्काल फ्लाइट टिकट भेजने की व्यवस्था की गई, जिन्हें पटना से तत्काल बुलाया गया। सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को भी तुरंत पूरा किया गया।