Rajan Shahi On Alisha Parveen: टीवी शो ‘अनुपमा’ अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना ही रहता हैं। कभी इसकी कहानी तो कभी इसके किरदार चर्चा का हिस्सा रहते हैं। कुछ महीनों पहले ‘अनुपमा’ में ‘राही’ का किरदार निभा रहीं अलीशा परवीन को शो से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और अलीशा के आरोपों का करारा जवाब दिया है।
दरअसल, राजन शाही ने हाल ही में विक्की लालवानी को एक इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, रूपाली गांगुली, हिना खान और अलीशा परवीन समेत कई चीजों पर खुलकर बात की। अलीशा के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर ने कहा कि डायरेक्टर उनकी परफॉर्मेंस से नाखुश थे। इसके बारे में उन्हें पहले ही बता दिया गया था।
अलीशा के आरोपों पर तोड़ी चुप्पी
राजन शाही ने विक्की से बात करते हुए कहा, “जब भी कोई मेकर लीप करता है, वो भी बड़ी कास्ट के साथ और हम लीप भी क्यों करते हैं क्योंकि कहानी खत्म हो गई होती है। उनकी कुछ बातें बहुत अच्छी थीं, लेकिन वह जो किरदार निभा रही थीं, वो एक लव स्टोरी का हिस्सा था और ये बात उन्हें पहले ही बता दी गई थी। मैं वो इंसान नहीं हूं, जो आपको रोज जज करूं, लेकिन मैं अपने डायरेक्टर पर भरोसा करता हूं, अपने क्रिएटिव डायरेक्टर पर भरोसा करता हूं और लोगों के फीडबैक पर भरोसा करता हूं।”
इसके आगे उन्होंने कहा, “हम अपनी तरफ से पूरे एफर्ट कर रहे थे, लेकिन उस लव स्टोरी वाले हिस्से की कहानी से मैच करने के लिए उनमें उस लेवल की एनर्जी नहीं थी। तो मुझे क्रिएटिव टीम और मेरे डायरेक्टर ने कहा कि सर नहीं है वो एक्स-फैक्टर। एक परफॉर्मेंस जहां हाई एनर्जी थी, चीखा-चिल्ली थी, इमोशन्स करेक्ट थे, आपके टैलेंट को लेकर एक बार, दो बार, चार बार मीटिंग हुईं… यह अचानक लिया गया फैसला नहीं था। चैनल भी देख रहा था और उनकी तरफ से काफी निराशा थी कि यह परफॉरमेंस उम्मीद के मुताबिक नहीं थी।”
अपना जस्टिफाई करने वाली बात: राजन
राजन ने आगे कहा, “वो बचकानी बातें थी। वो एक सेल्फ-डिफेंस था। वो अपना जस्टिफाई करने वाली बात थी। हम ज्यादा घुसे नहीं, क्योंकि हमने भी अगला सोचना था। मैं यह समझ सकता था कि वहां एक्स्ट्रा एफर्ट नहीं डाले जा रहे थे।”