टीवी का लोकप्रिय सीरियल ‘अनुपमा’ हर घर में देखा और पसंद किया जाता है। इस सीरियल से रुपाली गांगुली को अलग पहचान मिली है। बच्चे से लेकर बूढ़ा तक उनके किरदार को पसंद करता है। लेकिन कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि इस किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद रुपाली गांगुली नहीं थीं। वैसे तो कई लोगों को इसके लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन हम आपको बता दें कि मेकर्स ‘कुमकुम:एक प्यारा सा बंधन’ में एक्ट्रेस जूही परमार को लेना चाहते थे।

रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने पहले जूही परमार को इस रोल के लिए अप्रोच किया था। लेकिन वह किसी प्रोजेक्ट में व्यस्त थीं, जिसके कारण उन्होंने ये शो करने से इनकार कर दिया था। जूही बिग बॉस 5 की विजेता हैं और टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं। अगर वह इस शो के लिए इनकार न करतीं तो शायद रुपाली गांगुली को ये न मिलता।

बता दें कि जूही परमार, एक्टर सचिन श्रॉफ की पूर्व पत्नी हैं। दोनों ने शादी के कई साल बाद 2018 में एक दूसरे से तलाक ले लिया था। इनकी एक बेटी भी है जो जूही के साथ रहती है। वहीं बात सचिन की करें तो वह ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में लीड रोल निभा रहे हैं और पिछले साल उन्होंने दूसरी शादी कर ली है। उनकी पत्नी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से नहीं है।

इस वक्त जूही अपनी सीरीज ‘ये मेरी फैमिली’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें वह अपने परिवार, करियर और पैरेंटिंग को लेकर बात शेयर कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि जब उन्होंने तलाक लिया वो वक्त उनके लिए सबसे मुश्किल था।

‘अनुपमा’ के लिए इन्हें भी किया गया था अप्रोच

जूही परमार के अलावा मेकर्स ने गौरी प्रधान, मोना सिंह, नेहा पेंडसे, साक्षी तंवर को भी अप्रोच किया था। लेकिन किसी के भी साथ बात नहीं बनी। कोई स्क्रीन टेस्ट में पास नहीं हुआ तो किसी ने खुद शो ठुकरा दिया।