Anupamaa Leap Update: राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ ने लोगों के दिलों में पिछले चार सालों से अपनी जगह बनाई हुई है। अभी तक इस शो में दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल चुके हैं। शो की कहानी के साथ-साथ इसके डायलॉग और इसमें नजर आने वाले लगभग सभी किरदारों ने अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाया है। यही वजह है कि ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में भी हमेशा टॉप पर आता है।
हालांकि, पिछले काफी समय से यह शो अपनी स्टोरी लाइन के साथ-साथ इसे छोड़ने वाले किरदारों की वजह से भी सुर्खियों का हिस्सा रहा है। हाल ही में सुधांशु पांडे और मदालसा शर्मा ने इसे अलविदा कहा था और अब मेकर्स इसमें बड़ा ट्विस्ट लाने का प्लान कर रहे हैं।
शो में आएगा इतने सालों का लीप
देखा जाए तो इस समय शो की कहानी काफी अच्छी चल रही है। ‘अनुपमा’ में देखने को मिल रहा है कि कैसे अनुज-आध्या वापस आ गए हैं और अनु-अनुज धीरे-धीरे पास आ रहे हैं। वहीं, शाह हाउस के सभी लोग अब आशा भवन में रह रहे हैं। अनु के घर में दर्शकों को काफी ड्रामा देखने को मिल रहा है। इसी बीच अब मेकर्स ने प्लान बनाया है कि एक बार फिर वो इसकी कहानी पलट देंगे और शो में धांसू लीप लेकर आएंगे।
दरअसल, गॉसिप टीवी में छपी एक खबर के मुताबिक, अनुपमा में आने वाले दिनों में देखने को मिलने वाला है कि अब इसमें मेकर्स सीधा 10 से 15 सालों का लीप लेकर आने वाले हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके साथ ही शो के सभी कलाकार इसे अलविदा भी कह देंगे और रुपाली गांगुली, गौरव खन्ना के साथ नई कास्ट देखने को मिल सकती है।
शो में देखने को मिला ये
बता दें कि अभी तक शो में देखने को मिल रहा है कि जब से वनराज घर से गया है, शाह हाउस के लोगों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें घर से बेदखल कर दिया गया है और अनुपमा ने सभी को अपने आशा भवन में पनाह दी है। इसके साथ ही उसके दोनों बच्चे तोशु और पाखी आए दिन कोई न कोई घटिया हरकत करके सभी को परेशान कर रहे हैं। हालांकि, अब उन्हें अक्ल आ गई और साथ ही पैसों की कीमत भी समझ आ गई है।