टीवी के नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ में समर का किरदार निभाने वाले पारस कलनावत शो से अलग हो चुके हैं। शो के मेकर्स ने उनका कॉन्ट्रेक्ट टर्मिनेट कर दिया है। जिसके कारण पारस इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। कुछ दिनों पहले पारस ने कहा था कि उनकी टीम के कुछ ही लोगों ने उन्हें कॉन्टेक्ट किया है। उनकी ऑनस्क्रीम मां रुपाली गांगुली ने शो से निकाले जाने के बाद उनसे संपर्क करने की कोशिश नहीं की।
पारस ने अब शो और शो के लोगों से जुड़े कई खुलासे किए हैं। ई-टाइम्स के साथ बातचीत में पारस ने बताया कि शो के एक सीनियर एक्टर के कारण उन्हें शो से निकाला गया है। इसके अलावा पारस ने ये भी बताया कि शो से उनके सीन काटे जाने लगे थे। सेट पर लोग उनके बारे में झूठी बाते करने लगे थे और कहते थे कि मैंने उन्हें धमकी दी और उनके बारे में कुछ कहा।
मेकर्स ने किया भेदभाव
पारस ने कहा कि उनके खिलाफ शो में प्लॉटिंग होने लगी थी। जब उन्होंने ये बात मेकर्स से की तो उन्होंने सीनियर एक्टर की सुनी। पारस ने बताया कि प्रोडक्शन टीम ने भी उन्हें इन सारी बातों के लिए बुलाया। लेकिन उनके पास फोन में सबूत थे जो उन्होंने टीम को दिखाए। पारस ने आगे कहा कि टीम ने उनसे सारे सबूत अपने फोन से हटाने को कहा। टीम ने कहा कि जो भी हुआ है वो उसे भूल जाएं।
खुद को आइसोलेट करने लगा था मैं!
पारस ने कहा कि मुझे लोगों की पॉलिटिक्स पसंद नहीं आती थी, इसलिए मैंने उनसे दूरी बनाना शुरू कर दिया। मैं खुद को आइसोलेट रखता था और अलग कोने में बैठकर शायरी लिखने लगा। शो में मेरे साथ गलत हुआ है।
ऑनस्क्रीन मां से है नाराजगी
बता दें कि इससे पहले पारस ने बताया था कि शो में उनकी मां का किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली ने उन्हें फोन तक नहीं किया। जब उनके साथ शो में गलत हो रहा था, तब भी वो कुछ नहीं बोलीं। निधि शाह, सुधांशु पांडे और मुस्कान बामने ने उन्हें फोन किया। बा का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस अल्पना बुच और मदालसा शर्मा ने उन्हें मैसेज किया था।