छोटे पर्दे के फेमस शो ‘अनुपमा’ से कई किरदारों का पत्ता साफ हो गया है। अब इस शो में बहुत से नए स्टार्स की एंट्री हुई है और सीरियल में लीप के बाद की कहानी दिखाई जा रही है। राजन शाही के इस शो में अनुपमा की बेटी ‘पाखी’ का किरदार मुस्कान बामने ने निभाया था, लेकिन जब उन्होंने शो छोड़ा तो चांदनी भगवानानी ने नई पाखी बनकर शो में एंट्री ली और लीप से पहले उन्होंने भी शो को अलविदा कह दिया है।
अब चांदनी ने रुपाली गांगुली और मदालसा शर्मा की लड़ाई के बारे में बात की है। बता दें कि कुछ दिनों पहले मदालसा ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में रूपाली गांगुली को लेकर कहा था कि वह डबल फेस हैं। अब चांदनी ने उनके इस कमेंट पर रिएक्ट किया है।
यह रियल लाइफ नहीं है
फ्री प्रेस जर्नल में छपी खबर के मुताबिक, एक्ट्रेस ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहुत से मीम देखे और मुझे काफी बुरा भी लगा, क्योंकि फैंस समझते नहीं है। वो लोग शोज को अपनी लाइफ बना देते हैं और यह भूल जाते हैं कि ये रियल लाइफ नहीं है। सीरियल में हम सिर्फ अपना पार्ट निभाते हैं।
इसके आगे उन्होंने कहा कि जब आप किसी के साथ 4 साल से ज्यादा और दिन में 12 घंटे काम करते हुए टाइम स्पेंड करते हो, तो आपकी लड़ाई हो सकती है दोस्तों, पैरेंट्स के साथ भी। रियल लाइफ अलग होती है। हो सकता है आपकी लड़ाई हो, लेकिन आप फिर ठीक हो जाओगे। यहां तक की शुरू-शुरू में तो रिलेशनशिप में भी सब अच्छा होता है। चांदनी ने आगे कहा कि मदालसा जरूर किसी चीज से गुजर रही होंगी, तो ये किसी के भी साथ हो सकता है।

क्या चल रहा है शो का ट्रैक
बता दें कि अभी अनुपमा में देखने को मिल रहा है कि अनु द्वारका गई हुई है। वहां उसकी मुलाकात आध्या से होती है, लेकिन वो अपनी बेटी को नहीं पहचान पाती और वहीं दूसरी तरफ आध्या की आंखों में कलर गया होता है। ऐसे में वो अपनी मां को नहीं पहचान पाती। दूसरी तरफ शाह हाउस में अलग ही हंगामा मचा हुआ है।