टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने ‘अनुपमा’ में काम कर लोगों के बीच अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उनका ये शो हर बार टीआरपी में टॉप पर रहता है। इस शो में एक्ट्रेस एक साधारण सी गृहिणी का किरदार निभाती हैं, जिसने लोगों के दिलों को छू लिया है। अब हाल ही में ‘अनु’ यानी रूपाली ने एक इंटरव्यू में अपने इस शो की सफलता को लेकर बात की है। उन्होंने बताया है कि कैसे महिलाएं उनके पास आती हैं और उनके साथ अपनी परेशानियां शेयर करती हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, कुछ महिलाएं तो रोने तक लग जाती हैं। चलिए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने क्या कहा है।

रूपाली के ऊपर है बड़ी जिम्मेदारी

हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर के साथ बात करते हुए रूपाली गांगुली ने कहा कि लोगों ने उन्हें तुरंत ‘अनुपमा’ के रूप में स्वीकार कर लिया, क्योंकि वे शो में अनु को हर रोज मां, चाची, मामी और अन्य रूप में देखते हैं। इसलिए एक्ट्रेस को लगता है कि उनके ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी है। उनका मानना ​​है कि ये जिम्मेदारी सिर्फ किरदार निभाने से कहीं ज्यादा है।

गोविंदा की भांजी 35 साल की उम्र में बनने वाली हैं मां, पति संग वीडियो शेयर कर दी फैंस को खुशखबरी, विक्रांत मैसी ने दी बधाई

‘अनुपमा’ ने दी बोलने की हिम्मत

सिर्फ इतना ही नहीं, इंटरव्यू में रूपाली ने यह भी खुलासा किया कि महिलाएं अपनी समस्याएं लेकर उनके पास आती हैं और उनकी बाहों में रोती हैं। एक्ट्रेस उनकी बातें सुनती हैं और महसूस करती हैं कि महिलाएं सालों से अपनी कहानियां अपने अंदर दबाए बैठी हैं और ‘अनुपमा’ ने उन्हें बोलने की हिम्मत दी है। वह उन्हें धोखा नहीं देना चाहती और इसलिए पीछे नहीं हट सकती।

लास्ट में एक्ट्रेस ने कहा कि सिर्फ दर्शक ही नहीं, कई अन्य चीजें भी दांव पर लगी हैं क्योंकि शो की वजह से 200 लोग काम कर रहे हैं और कई परिवार इस पर निर्भर हैं। उन्होंने ‘अनुपमा’ के बाद खुद से प्यार करना सीखा है और इस शो के लिए अपना सब कुछ दिया है। उन्होंने हर दिन अपना 100 प्रतिशत दिया है।

शो में क्या चल रहा है ट्रैक

‘अनुपमा’ के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें, तो इस समय इसमें काफी उथल-पुथल मची हुई है। प्रेम को पुलिस ने पकड़ लिया है, लेकिन जल्द ही वह छूट जाएगा। राही और मोहित भी पुलिस स्टेशन जाते हैं। साथ ही अनुपमा भी अपना गुस्सा जाहिर करेगी।

Indian Idol 15 Winner: कौन हैं इंडियन आइडल 15 की विनर मानसी घोष? जानें कहां खर्च करेंगी अपनी इनामी धनराशि