Anupamaa Actress Alisha Parveen: ‘अनुपमा’ शो इस साल काफी चर्चा में रहा और अभी भी यह लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ है। दरअसल, शो की नई एक्ट्रेस ‘आध्या’ यानी अलीशा परवीन को इस शो से बाहर कर दिया गया है और अब इस बारे में उन्होंने एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है। साथ ही यह भी बताया है कि राजन शाही ने उन्हें बाहर करते हुए क्या कहा था। सिर्फ इतना ही नहीं, जब अलीशा से पूछा गया कि क्या वह रूपाली गांगुली की वजह से बाहर हुई हैं, तो उन्होंने जो बताया वह हैरान कर देने वाला है।

निर्माता ने कही थी एक्ट्रेस से ये बात

इंडिया फोरम के साथ बात करते हुए अलीशा ने कहा कि मैंने 8 अक्टूबर को शूटिंग शुरू की थी और 20 दिसंबर को मेरा लास्ट था। उन्होंने कहा कि ये सब मेरे लिए शॉकिंग था और अब कोशिश कर रही हूं कि जल्द ही इससे बाहर निकल पाऊं। इसके आगे एक्ट्रेस ने सब कुछ सही चल रहा था, फिर 19 दिसंबर की रात को मुझे कॉल टाइम नहीं आया। फिर जब मैंने इसके बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे कहा कि मैम कल आपका शूट नहीं है।

TV Adda: अस्पताल में भर्ती ‘महाभारत’ की कुंती, घुटने में चोट लगने के बाद शफक नाज की हुई सर्जरी, बताया अब कैसा है हाल

इसके बाद मुझे एक सर का मैसेज आया कि कल ऑफिस में आपकी राजन सर के साथ मीटिंग है। जब अलीशा ‘अनुपमा’ के निर्माता से मिलने पहुंची, तो उन्होंने कहा कि ये अच्छी खबर नहीं है, हम तुम्हें रिप्लेस कर रहे हैं। राजन शाही ने करण बताते हुए कहा कि ये काम नहीं कर रहा है और हमारे पास अब टाइम नहीं है। इसलिए तुम्हें रिप्लेस कर रहे हैं। अलीशा ने आगे कहा कि बिना किसी नोटिस के बिना कुछ बताए मुझे सीधा यही बताया गया कि तुम्हें रिप्लेस कर दिया गया है।

राजन शाही ने ये भी कहा कि आपकी जगह जो लड़की आने वाली है, उसका शूट कल से शुरू है। इसके बाद जब अलीशा से पूछा गया कि रूपाली गांगुली से उनका कैसा बॉन्ड था। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि मैं जितनी भी उनसे बात करती थी वो प्रोफेशनली होती थी। हां मैंने उनके बारे में काफी पढ़ा है कि पहले जो रिप्लेस हुआ वो उन्होंने ही करवाया है, लेकिन असल में क्या हुआ, ये मैं कैसे बताऊं अब। हो सकता है और नहीं भी हो सकता है। मुझे नहीं पता। हो सकता है कुछ भी ना हो।

वहीं, अलीशा परवीन के शो से बाहर होने पर अब लीड एक्टर शिवम खजूरिया ने भी इस पर अपना रिएक्शन दिया है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।