AICWA On Anupamaa: निर्माता राजन शाही का शो पिछले लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। कभी इसकी कास्ट चर्चा में आ जाती है, तो कभी सेट पर हादसा हो जाता है। अब हाल ही में खबर आई थी की ‘अनुपमा’ के सेट पर एक क्रू मेंबर की मौत हो गई है। हालांकि, इस मामले में मेकर्स ने कोई बयान नहीं दिया। अब इस मामले में सिने संगठनों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को हस्तक्षेप करने के लिए पत्र लिखा है, जिसमें निर्माताओं और चैनल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने और शो की शूटिंग को सस्पेंड करने की मांग की गई है।
AICWA ने लिखा सीएम को लेटर
बता दें कि रूपाली गांगुली के शो ‘अनुपमा’ के सेट पर हुई इस घटना के बाद AICWA (ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन) ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसके अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे को एक पत्र लिखकर निर्माताओं और चैनल के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की है। लेटर में संगठन ने आरोप लगाया कि यह मौत लापरवाही और सुरक्षा प्रोटोकॉल की अनदेखी के वजह से हुई है।
पत्र में लिखा गया कि यह निर्माताओं और चैनल की लापरवाही, लालच की वजह से हुआ है। सेट पर खराब उपकरणों के कारण करंट लगने से कर्मचारी की मौत हुई। सिर्फ इतना ही नहीं, प्रोडक्शन हाउस ने स्थिति की गंभीरता को अनदेखा करते हुए शूटिंग फिर से शुरू कर दी। सेट पर खतरनाक स्थिति, पुराने, क्षतिग्रस्त और खराब तरीके से इंसुलेटेड बिजली के तारों का इस्तेमाल हो रहा है, जिन्हें टेप से बांधा गया है। बेसिक सुरक्षा प्रोटोकॉल के लिए इस प्रणालीगत उपेक्षा ने एक और जान गंवा दी, जिसे रोका जा सकता था।
एफआईआर की हुई मांग
बता दें कि AICWA ने अपने लेटर में मांग की है कि अनुपमा के निर्माताओं, चैनल और फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए। साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने की भी मांग भी की है। साथ ही इसकी पूरी जांच होने तक सभी शूटिंग को निलंबित कर दिया जाना चाहिए और सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किए जाने चाहिए।
क्या है पूरा मामला
हाल ही में खबर आई थी कि ‘अनुपमा’ के सेट पर एक दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें 32 साल के कैमरा अटेंडेंट विनीत कुमार मंडल की 14 नवंबर को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी।