सुधांशु पांडे, इस वक्त रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में नजर आ रहे हैं। सुधांशु टेलीविजन और फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में, उन्होंने फैंस को मुंबई में अपने आलीशान घर की एक झलक दिखाई। सुधांशु दर्शकों ने दर्शकों को अपने घर का हर एक कोना दिखाया और बताया कि उन्होंने बहुत सोच समझकर अपने आशियाने को सजाया है।
घर के अंदर है बार
सुधांशु के घर में एंट्री में एक सिटिंग एरिया है, जहां दो महाराजा चेयर रखी हैं, जिनके बीच गणेश की मूर्ति विराजमान है। सुधांशु ने बताया कि उन्होंने ये कोना अपने मेहमानों को पार्टियों के दौरान एक प्राइवेट स्पेस देने के लिए बनाया गया है। जैसे ही आप आगे बढ़ते हैं, आपको एक खूबसूरत छोटी सी जगह मिलती है जिसे बार की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें एक ऊंची मेज और एक शानदार कस्टम-मेड कैबिनेट है जिसमें सुधांशु के वाइन और व्हिस्की के गिलासों का कलेक्शन रखा गया है।
सुधांशु के घर पर है पियानो
कमरे में एक पियानो एरिया भी है, जिसके बारे में सुधांशु मानते हैं कि ये न केवल घर के इंटीरियर ब्यूटी को बढ़ाता है, बल्कि इसका इस्तेमाल उनके परिवार के लोग करते हैं, उनके घर के लोग इस वक्त पियानो बजाना सीख रहे हैं।

कस्टम-मेड डाइनिंग टेबल और झूमर
सुधांशु ने अपने डाइनिंग एरिया के बारे में एक अनोखी जानकारी भी साझा की। उनकी डाइनिंग टेबल, जो पहली नजर में आरामदायक और शाही लगती है, वास्तव में एक कन्वर्टिबल टेबल है जो पूल टेबल में बदल जाती है। डाइनिंग स्पेस के ऊपर लगा छोटा झूमर पूरे सेटअप में उनके घर को लगजरी टच देता है।

इसके बाद उन्होंने फैंस को अपने लिविंग रूम में ले गए, जो बेहद आलीशान था। उनके लिविंग रूम में सफेद रंग के सोफे थे, जो उनके इस कमरे को रॉयल लुक दे रहे थे। सुधांशु ने कहा कि उन्हें सेटअप में और रंगों की कमी खली, जिसके बाद उन्होंने इसे कलरफुल बनाने के लिए दो पिंक चेयर रखीं। जिसके कॉम्बिनेशन में उन्होंने सफेद सोफों पर पॉप पिंक कुशन भी रखे हैं। उनके इस कमरे में जिस चीज ने ध्यान खींचा वो था पिंक व्हाइट झूमर, जिसे एक्टर ने खास दिल्ली से बनवाया है।


इसके बाद उन्होंने अपना थिएटर-कम-ऑफिस स्पेस दिखाया, जहां उन्होंने किताबों से भरा एक कंफर्टेबल कॉर्नर बनाया है और शिव, हनुमान और नटराज की मूर्तियों से सजाया है। कमरे में आरामदायक सोफे और एक प्रोजेक्टर भी है, जो इसे सुधांशु और उनके चार सदस्यीय परिवार के लिए मूवी नाइट्स के लिए एकदम सही बनाता है।

कितनी है सुधांशु पांडे की नेटवर्थ?
सुधांशु पांडे ‘अनुपमा’ के लीड एक्टर थे और इस शो ने उन्हें वो पहचान दिलाई जो उन्हें पहले नहीं मिली थी। रिपोर्ट्स की मानें तो इस शो के लिए वो पर एपिसोड 50 हजार से 1 लाख रुपये चार्ज किया करते थे। उनकी नेटवर्थ 21 से 25 करोड़ बताई गई है।