हाल ही में राम कपूर अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए, जिसके कारण उन्हें कई लोगों से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। ‘मिस्त्री’ वेब सीरीज के प्रमोशन के दौरान राम कपूर ने महिलाओं पर सेक्शुअल कमेंट किया था और साथ ही वर्क प्रेशर की तुलना गैंगरेप से की थी। अब ‘अनुपमा’ एक्टर सुधांशु पांडे ने भी उनके बारे में बात की और एक्टर की निंदा की। इतना ही नहीं सुधांशु पांडे ने अपनी इंडस्ट्री की महिलाओं से राम कपूर की तरफ से माफी भी मांगी।
फिल्मी बीट को दिए इंटरव्यू में सुंधाशु पांडे से राम कपूर के इस विवाद को लेकर सवाल किया गया था। जिस पर सुधांशु ने कहा, “सबसे पहली बात, अगर राम ने ऐसा कमेंट किया गै तो वो अपनी रेपोटेशन को बर्बाद कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि ऐसी बात वो ही बोल सकता है जो मानसिक रूप से अस्थिर है। खासकर तब जब आप किसी ऐसी महिला के बारे में टिप्पणी कर रहे हों जो आपकी करीबी है। सुधांशु ने कहा, “ये मानसिक असंतुलन का संकेत है। एक सभ्य व्यक्ति को दूसरों के प्रति, खासकर महिलाओं के प्रति सम्मानजनक होना चाहिए। ये बहुत गलत है, और अगर राम ने ऐसा कुछ किया है, तो मैं अपनी बिरादरी की ओर से माफी मांगता हूं।”
क्या है मामला?
कुछ दिन पहले एक प्रमोशनल इवेंट के दौरान राम कपूर ने कथित तौर पर कुछ सेक्शुअल कमेंट्स पास किए थे। जिसके कारण वहां मौजूद लोग अनकंफर्टेबल हो गए थे। इस कार्यक्रम में जियो हॉटस्टार के एक्जीक्यूटिव्स भी मौजूद थे। राम कपूर ने वर्क प्रेशर की तुलना गैंगरेप सेकी थी और टीम के एक सदस्य की मां को लेकर भी भद्दा कमेंट किया था। जिसके बाद उन्हें किसी प्रमोशनल इवेंट का हिस्सा नहीं बनाया गया। हालांकि राम कपूर ने अपनी टिप्पणी के लिए माफी भी मांगी थी।
बॉलीवुड हंगामा की सोर्स के अनुसार, जियो की तरफ से इस मामले में बयान दिया गया। जिसमें कहा गया, “हमारा वर्कप्लेस लोगों की सुरक्षा और गरिमा को बनाए रखने को प्राथमिकता देता है. इस घटना की औपचारिक रूप से शिकायत दर्ज किए जाने के बाद, और वहां मौजूद लोगों के द्वारा इस घटना की पुष्टि किए जाने के बाद इस पर तत्काल एक्शन लिया गया। प्लेटफॉर्म ऐसे किसी भी व्यवहार से खुद को दूर रखना चाहता है, जो कार्यस्थल पर दुर्व्यवहार को नॉर्मलाइज करता हो। अब आगे के सारे इंटरव्यूज़ में सिर्फ मोना सिंह होंगी।”