Kunwar Amarjeet Singh On Rupali Ganguly: टीवी का फेमस शो ‘अनुपमा’ पिछले चार सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। हालांकि, इन चार सालों में काफी कुछ बदल गया है। फिर चाहें वो शो की कास्ट हो या इसकी कहानी। कुछ दिनों पहले ही इस सीरियल के अंदर काफी लंबा गैप देखने को मिला, जिसके बाद पुराने सितारों से ‘अनुपमा’ को अलविदा कह दिया और नए स्टार्स की इसमें एंट्री हुई।

राजन शाही का शो छोड़ने के बाद कई कलाकारों ने इंटरव्यू दिया और उन्होंने बिना नाम लेते हुए सीरियल की लीड एक्ट्रेस रूपाली गांगुली पर निशाना साधा कि कई स्टार्स ने उनकी वजह से शो छोड़ दिया। अब इसी शो के एक और एक्टर का इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह रूपाली के खिलाफ नहीं बल्कि उनके पक्ष में बोलते हुए दिखाई दे रहे हैं, ये अभिनेता कोई नहीं ‘तपिश’ यानी कुंवर अमरजीत हैं।

कुंवर अमरजीत ने किया रूपाली गांगुली को सपोर्ट

कुछ दिनों पहले ही ‘समर’ का किरदार निभाने वाले पारस, ‘वनराज शाह’ यानी सुधांशु पांडे, निधि समेत कई लोगों ने इंटरव्यू दिया और बताया कि कैसे शो की लीड एक्ट्रेस की वजह से कई स्टार्स ने शो छोड़ा, तो कुछ को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अब ‘टीटू’ यानी कुंवर ने भी इसके बारे में बात की है और बताया है कि किसी एक की वजह से कोई भी स्टार ये शो नहीं छोड़ सकता।

बहुत बेवकूफाना बात है

एक्टर ने टेली मसाला से बात करते हुए इस मुद्दे पर खुलकर बात की। जब उनसे पूछा गया कि क्या सच में कई को-स्टार्स ने रूपाली की वजह से शो छोड़ा है। इस पर ‘तपिश’ कहते हैं कि यह बहुत बेवकूफाना बात है कि कोई कहे कि उसने रुपाली गांगुली की वजह से सीरियल छोड़ा है। किसी भी कलाकार के लिए दूसरे की वजह से सीरियल छोड़ना आसान नहीं है।

इसके आगे उन्होंने कहा कि पहले एक चैनल आता है, फिर चैनल हेड, फिर प्रोड्यूसर्स होते हैं, इसके बाद राइटर्स और फिर क्रिएटिव डायरेक्टर होते हैं, जिनकी वजह से एक शो चलता है। ये लोग ही तय करते हैं कि कौन शो में रहेगा और कौन नहीं रहेगा। एक शख्स की वजह से कोई भी इतने सारे कलाकारों को नहीं हटाएगा। इसलिए एक इंसान पर आरोप लगाना बिल्कुल गलत है। लास्ट में एक्टर ने कहा कि बातें उड़ाई जाती हैं और लोग इसे बड़ा कर देते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गौरव ने सुधांशु से सवाल किया था। उनका जवाब सुनकर रूपाली का रिएक्शन देखने वाला था। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।