टीवी शो ‘अनुपमा’ अभी भी टीआरपी लिस्ट में नंबर वन पर अपनी जगह बनाए हुए है। शो की कास्ट बदल गई है, सीरियल में लीप आ गया है, लेकिन फिर भी लोगों को शो उतना ही पसंद आ रहा है, जितना पहले था। वहीं, ‘अनुपमा’ की पुरानी कास्ट यानी सुधांशु पांडे शो छोड़ने के बाद भी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में उन्होंने पारस और निधि के साथ मिलकर एक इंटरव्यू दिया, जिसमें तीनों ने बिना नाम लिए रूपाली गांगुली पर कई आरोप लगाए।
अब सुधांशु पांडे का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़िया और रूपाली गांगुली के साथ बैठकर कई सवालों का जवाब देते हुए नजर आ रहे हैं। इस इंटरव्यू में जब गौरव ने ‘वनराज शाह’ से सवाल किया कि वो अपने गुस्से वाला सीन कैसे पूरा करते हैं, तो इसके जवाब में सुधांशु ने जो कहा वो अब काफी वायरल हो रहा है। वहीं, इस दौरान ‘अनुपमा’ का रिएक्शन देखने वाला था।
सुधांशु ऐसे करते थे गुस्से वाला सीन पूरा
दरअसल, कुछ महीनों पहले गौरव खन्ना, सुधांशु पांडे और रूपाली गांगुली तीनों ‘डायरेक्टर कट प्रोडक्शन’ नाम के एक शो में दिखाई दिए थे, जहां इन तीनों से कई सवाल किए गए। इस दौरान गौरव, सुधांशु से पूछते हैं कि आप अपने गुस्से वाले सीन के लिए कैसे तैयारी करते हैं। इसके जवाब में ‘वनराज शाह’ कहते हैं कि ‘बस अनुपमा को देखो’। उनका ये आंसर सुनने के बाद ‘अनुज कपाड़िया’ जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं। वहीं, रूपाली गांगुली चुप-चाप बैठे हुए दिखाई देती हैं।

‘वनराज’ ने साधा था रूपाली पर निशाना
बता दें कि कुछ दिनों पहले सुधांशु अपने को-स्टार पारस और निधि के साथ ‘चड्डी बड्डी सीजन 2’ में शामिल हुए थे। उस समय जब एक गेम के दौरान एक्टर से सवाल किया गया था कि अगर वो अनुपमा के निर्माता बन जाते हैं, तो ऐसी कौन सी चीज होगी जिसे वह सबसे पहले करना चाहेंगे। इसके जवाब में उन्होंने कहा था कि वो सबसे पहले राजन शाही के शो की कास्ट ही बदल देंगे।
ऐसे में लोगों ने इसे भी रूपाली गांगुली से जोड़ दिया। बता दें कि कई बार ऐसी खबरें आ चुकी है कि दोनों के बीच सेट पर कुछ भी ठीक नहीं था और सुधांशु समेत कई स्टार्स के शो छोड़ने की वजह भी ‘अनुपमा’ ही थीं। पारस कलनावत ने शो में इसका जिक्र भी किया था कि लीड स्टार के कहने की वजह से मेकर्स ने उन्हें बिना बताए शो से बाहर कर दिया था।
बता दें कि राजन शाही लीप के बाद ‘अनुपमा’ में जो कहानी दिखा रहे हैं उसे लोगों ने पहले ही निर्माता के एक हिट शो में देख लिए है। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।