Anupamaa Spoiler Alert: अनुपमा के अभी तक के एपिसोड में देखने को मिला कि कैसे आशा भवन में धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो रहा है। वहीं, शाह हाउस में वनराज के गायब होने के बाद चीजें खराब हो रही हैं। तोशु और पाखी अपनी मनमानी करते हुए नजर आ रहे हैं।
वहीं, अब आज 9 सितंबर का एपिसोड और भी ज्यादा मजेदार होने वाला है, क्योंकि शो में एक पुराने किरदार की वापसी होने जा रही है, जो आते ही अनुपमा की लाइफ में कोहराम मचा देगा।
आशा भवन में हुई बप्पा को लाने की तैयारी
शो की शुरुआत में देखने को मिलेगा कि अनुपमा, अनुज, किंजल और शाह हाउस के बच्चे मिलकर आशा भवन में बप्पा को लाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसे में बच्चे किंजल से कहते हैं कि चलो मामी घर वरना मामा हमें हॉस्टल भेज देंगे। ये सुनने के बाद किंजल कहती हैं कि कुछ नहीं होगा। फेस्टिवल का टाइम है तुम लोग एन्जॉय करो।
इसके बाद किंजल और अनुपमा आपस में बात करते हैं, जहां अनु अपनी बहू से कहती हैं कि हर औरत को पता होना चाहिए की कब चुप रहना है और कब बोलना चाहिए। फिर वहां बा आ जाती हैं और आशा भवन के लोगों को प्रसाद में लगने वाले ड्राई फ्रूट देती हैं।
पाखी ने लगाई घर में आग
सीन में फिर देखने को मिलता है कि कैसे शाह हाउस में पाखी चिढ़-चिढ़ करते हुए आती हैं। यहां उसकी मुलाकात आध्या से होती है, जिससे पाखी पूछती हैं कि तुम यहां क्या कर रही हो। आध्या कहती हैं मुझे किंजल भाभी ने कुछ सामान लेने भेजा है और आप चाहें तो पूजा में हमें ज्वाइन कर सकती हैं।
यह सुनकर पाखी कहती है कि कोई जरूरत नहीं है न मुझे आशा भवन आना है और न मुझे वहां के किसी भी भिखारी के साथ कोई रिश्ता रखना है। इसके बाद दोनों के बीच में बहस हो जाती है। जहां आध्या अनुपमा की तारीफ करते हुए नजर आती हैं। फिर मीनू वहां आ जाती है।
मीनू को देख पाखी उससे पूछती हैं कि तुम्हारा दिन कैसा रहा, क्या किया तुमने पूरे दिन। इसके बाद पाखी कहती हैं कि मैंने सब कुछ देखा तुम लोग जो कर रहे थे न। फिर मीनू ये कहकर वहां से चली जाती हैं कि अच्छा है आपको सब पता है अब मुझे कुछ बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये सुनकर पाखी भड़क जाती है और मीनू के जाने के बाद कहती है कि अब मुझे सागर और मीनू के बारे में तोशु भाई को सब बताना पड़ेगा।
पुराने लुक में लौटा अनुज
लास्ट में सभी गणपति लेकर आते हैं। इस दौरान देखने को मिलता है कि अनुज अपने पुराने वाले लुक में वापस आ गया है।
इस किरदार की हुई एंट्री
वहीं, शो में वनराज की बहन डॉली की वापसी हो गई है और डॉली आते ही अनुपमा को काफी खरी खोटी सुनाती है। डॉली को तोशु और पाखी ने यहां बुलाया है। बप्पा को विराजमान करने के बाद आध्या अनुज और अनुपमा को फिर से शादी करने के लिए कहती हैं।