Anupamaa 17 January Full Episode Written Updates: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी का लोकप्रिय शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप पर रहता है। शो में लीप के बाद इसकी टीआरपी घटने लगी थी, लेकिन एक बार फिर मेकर्स ने इसे दिलचस्प बना दिया है। अनुपमा अमेरिका पहुंच चुकी है और वहां वेट्रेस का काम करते-करते वह अपनी कुकिंग से शेफ बन गई है।

अमेरिका, अनुपमा गई तो अकेली थी लेकिन वहां उसे छोटी अनु और अनुज मिल गए हैं। अब उसका बेटा तोषू भी वहां पहुंच चुका है। एक गिन अनुपमा ने तोषू को परी के साथ देख लिया। तोषू ने अपनी मां को देखा लेकिन उसे अनदेखा कर दिया। तोषू का ये बर्ताव देख अनुपमा काफी दुखी हो गई।

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि तोषू पूरे पांच साल बाद अपने पिता वनराज को फोन करेगा। वो वनराज से कहेगा कि उसने सिर्फ इसलिए कॉल किया है कि उसने अनुपमा को अमेरिका में देखा है और वो नहीं चाहता कि अनुपमा को उसके बारे में पता चले। वनराज भी तोषू के बर्ताव से दुखी हो जाएगा।

परिवार से नहीं मिलेगा तोषू

तोषू, किंजल को बताएगा कि उसने अनुपमा को देखा। किंजल को ये बात दुखी करेगी कि तोषू ने अपनी मां को अनदेखा किया। आशीष मेहरोत्रा ने भी इसके बारे में बताया है कि आने वाले ट्रैक में भी तोषू अपने परिवार से नहीं मिलेगा।

अनुज को है अनुपमा की तलाश

अनुज को शक है कि जोशीबेन कोई और नहीं बल्कि अनुपमा ही है। वह उसे मिलने रेस्टोरेंट चला जाता है लेकिन निराश लौटता है। उसे अनुपमा वहां नहीं मिलती है। जब छोटी अनु को ये बात पता चलती है वो डर जाती है। श्रुति उसे संभालने की कोशिश करती है। शो के फैंस ये देखने के लिए बेताब हैं कि क्या अनुज और अनुपमा की मुलाकात होगी या नहीं?