‘अनुपमा’ सीरियल में आजकल अनुज-अनुपमा की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। वनराज अनुपमा के जीवन में कांटा बन चुका है। बिजनेस हड़पने के लालच में वो मालविका को फंसा रहा है। इतना ही नहीं वनराज अब मालविका को अनुज के खिलाफ भड़का रहा है। वनराज की बात से मुक्कू प्रभावित हो चुकी है और अनुज के साथ बगावत पर उतर आई है।
पिछले एपिसोड में देखा गया कि अनुज अपनी सारी प्रॉपर्टी मुक्कू के नाम कर कहीं दूर चले जाना चाहता है। जिसके लिए वो अनुपमा से उसका साथ चाहता है। लेकिन अनु उसे कहती है कि वो सही नहीं कर रहा है और इस फैसले में वो उसका साथ नहीं देगी। अनुज उसे कहता है कि अब उसके लिए ये सब कोई मायने नहीं रखता है।
वहीं दूसरी तरफ मुक्कू भी अनुज के इस फैसले से परेशान है। वो अनुज को रोकना चाहती है। लेकिन वनराज उसे ऐसा करने से मना करेगा। वनराज उसे भड़काएगा कि अनुज ये सब अनुपमा के लिए कर रहा है। अनुज अनुपमा के इशारों पर चल रहा है।
दूसरी तरफ अनुपमा मालविका से मिलने के लिए जाएगी। जहां वनराज भी पहले से मौजूद होगा। अनु मालविका से कहेगी कि वो उससे अकेले में बात करना चाहती है। जिसपर वनराज उससे कहेगा कि वो उसके सामने भी बात कर सकती है.
अनुपमा वनराज को गुस्से में जवाब देते हुए कहेगी कि उसे मालविका के बॉडीगार्ड से बात नहीं करनी है. ये बात सुनकर वनराज आग बबूला हो जाएगा और अनु पर चिल्लाने लगेगा। जिसके बाद मालविका वनराज को केबिन के बाहर जाने को कहेगी।
वहीं तोषू परिवार में चल रही बातों को लेकर परेशान होगा। वो समर से कहेगा कि उसके परिवार को समझ नहीं आता कि क्या प्रैक्टिकल है और क्या इमोशनल है। जिसपर समर कहेगा कि मतलबी होने और प्रैक्टिकल होने में अंतर होता है.
वनराज की हरकतों के कारण काव्या भी सोच में पड़ी है। वनराज अब उसे अपनाना नहीं चाहता, लेकिन वो उसकी जिंदगी से दूर नहीं जाना चाहती है। काव्या को लगने लगा है कि है अगर अनुज की कंपनी मालविका की हो जाएगी जो उसकी नौकरी का क्या होगा।