टीवी के नंबर सीरियल अनुपमा में अब एक और नया मोड़ आने वाला है। शो में एक बार फिर अनुपमा और वनराज के बीच टकराव होगा। जिससे शाह परिवार में हलचल मच जाएगी। हर बार की तरह इस बार अनुपमा और वनराज में काव्या को लेकर नहीं, बल्कि मालविका को लेकर तनाव होने वाला है।

आज के एपिसोड में मालविका एक डील के लिए मुंबई जाएगी। जिसके वजह से अनुज काफी परेशान है। अनुज को खुश करने के लिए अनुपमा उसे घूमाने लेकर जाएगी। इसी बीच अनुज का पैर फिसलेगा और अनुपमा उसे बचा लेगी। जिसके बाद दोनों के बीच अच्छी केमिस्ट्री देखने को मिलेगी।

मालविका वनराज के साथ शिफ्ट होना चाहती है मुंबई: मुंबई से डील फाइनल करने के बाद मालविका अनुज-अनुपमा का मुंह मीठा कराने आएगी। जहां वो दोनों को बताएगी कि उसने वनराज के साथ मुंबई शिफ्ट होने का प्लान बना लिया है। ये सुनकर अनुज को गुस्सा आएगा और वो उसे मना करेगा। जिसे सुनकर मालविका उसके साथ बुरी तरह पेश आएगी।

अनुपमा वनराज को समझाएगी: मालविका की बात सुनकर अनुपमा वनराज को समझाएगी कि वो मुक्कू की भावनाओं के साथ खेलना बंद करे। जिसपर वनराज कहेगा कि वह अपने लक्ष्य तक पहुंचना चाहता है, उसके लिए प्यार के कोई मायने नहीं हैं।

वहीं दूसरी तरफ वनराज भी मुंबई शिफ्ट होने के लिए तैयार है। वनराज काव्या को बताएगा कि वो मुंबई जाकर रहने वाला है। जिसे सुनकर काव्या उसे कहेगी कि वो दूर जा सकता है लेकिन काव्या को अपनी जिंदगी से दूर नहीं कर सकता है। जिसे सुनकर वनराज के होश उड़ जाएंगे।

आपको बता दें कि 1 फरवरी के एपिसोड में दिखाया गया था कि बापूजी भी वनराज से नाराज है। बापूजी उसे साफ कह देते हैं कि वह वनराज के कारण परेशान हैं। इसके साथ ही वह पूछते हैं कि वो मुंबई क्यों जाना चाहता है। जिसपर वो कहता है कि बिजनेस के सिलसिले में उसे मुंबई जाना पड़ेगा।

इसके बाद बापूजी उसे समझाते हैं कि वो अपने काम पर ध्यान दे। वनराज उन्हें कहता है कि उन्हें मालविका को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। वो उन्हें भरोसा दिलाएगा कि मालविका केवल उसकी बिजनेस पार्टनर है। वनराज को शक होता है कि काव्या ने बापूजी को वनराज से बात करने को कहा है।