टीवी के नंबर वन सीरियल ‘अनुपमा’ Anupamaa में इन दिनों अनुज और अनु की शादी को लेकर धूम है। शो के फैंस भी दोनों की शादी होने का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन वनराज अपने ही दाव पेंच खेल रहा है। कोई उसका साथ नहीं दे रहा है इसलिए उसका पहला प्लान चौपट हो चुका है। अब वो कोई नई चाल चलने वाला है। हालांकि अनु और अनुज की शादी की रस्में शुरू होने वाली हैं। जिसे लेकर दोनों ही बहुत खुश हैं।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इन दोनों की महंदी और संगीत में बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह चार चांद लगाने वाले हैं। अपनी दमदार आवाद में वो महफिल लूटने वाले हैं। दोनों की मेहंदी और संगीत काफी खास और मजेदार होने वाली है। अनु अपनी मेहंदी में बेहद खूबसूरत दिखने वाली हैं। अनुज और अनु दोनों ही पर्पल कपड़ों में नजर आने वाले हैं।
बीते एपिसोड में अनुज और अनु खास डेट पर पर गए थे। जहां दोनों ने प्यारे पल भी बिताये। पिछले कुछ दिनों में शो में अनुज और अनुपमा की सगाई से लेकर सभी रस्मों के बारे में दिखाया जा रहा है। दोनों की सगाई से भी वनराज काफी गुस्से में है। हो भी क्यों ना उसके और अनु के बच्चे अब अनुज को पापा बुलाने की तैयारी में हैं।
वनराज अपनी आंखों के सामने अपनी दुनिया बर्बाद होते देख रहा है। समर, पाखी, पारितोष समेत सभी लोग अनुपमा की संगीत और मेहंदी की तैयारियों में व्यस्त हैं और काफी खुश हैं। पाखी खुद अनुपमा के लिए मेहंदी पीसेगी।
वहीं दूसरी तरफ समर और पाखी बात करेंगे कि शादी के बाद वो अनुज कपाड़िया को किस नाम से बुलाएंगे? वो कहेंगे कि शादी के बाद अनुज को पापा कहना सही रहेगा और वनराज ये सब सुन लेगा। वनराज ये सुनकर आग बबूला हो जाएगा। वो तिलमिला उठेगा और कसम खाएगा कि पापा कहलवाने का हक वो किसी को नहीं देगा।
वनराज को शक है कि बाबूजी उनसे कुछ छिपा रहे हैं। इसी बीच वो गोपी काका और बाबूजी को बात करते सुनेगा। हालांकि उसे पता नहीं चल पाएगा कि वो क्या बात कर रहे हैं। लेकिन उसका शक बढ़ेगा और वो सच जानने के लिए परेशान हो जाएगा।