लोकप्रिय शो ‘अनुपमा’ में इन दिनों काफी कुछ मसाला देखने को मिल रहा है। वनराज के कारण अनुज-अनुपमा का रिश्ता टूटने की कगार पर है। वहीं दूसरी तरफ मालविका और अनुज के रिश्ते में भी दूरियां आ रही है। जिसे बचाने के लिए अनुपमा कोशिश कर रही है। अनुपमा इस बारे में मालविका को समझाने की कोशिश करेगी, लेकिन वनराज के कारण वो कुछ भी समझने को तैयार नहीं होगी।

आने वाले एपिसोड में मालविका वनराज के प्यार में पड़ कर कुछ बड़ा फैसला लेने वाली है। इसके साथ ही शो में एक नई एंट्री होने वाली है। जिसका असर मालविका और वनराज के रिश्ते पर पड़ने वाला है। इस नए शख्स के आने से मालविका के होश उड़ने वाले हैं।

अनुपमा अनुज के लिए मालविका को समझाने ऑफिस पहुंचेगी। जहां अनु उसे बताएगी कि अनुज उसे कितना प्यार करता है और बताएगी कि वनराज केवल बिजनेस के लिए उसका इस्तेमाल कर रहा है। जिसपर मालविका भड़क जाएगी और अनु की बात मानने से मना कर देगी। इसपर अनु उसे थप्पड़ मारने की बात कहेगी। जिसे देखकर वनराज काफी खुश होगा। आगे वनराज अनुज से भिड़ने की कोशिश करेगा।

अनुज ने अपनी सारी प्रॉपर्टी मालविका के नाम करने के फैसला कर लिया है। मालविका भी प्रॉपर्टी के पेपर साइन कर देगी। अनुज के बुरे वक्त में अनुपमा उसके साथ खड़ी होगी। वनराज अनुज-अनुपमा को भिखारी कहेगा और अनुज से कहेगा की अब तुम कटोरा लेकर भीख मांगो।

अनुज और अनुपमा के रिश्ते में वनराज जहर घोलने की कोशिश करेगा, लेकिन वो दोनों साथ रहेंगे। दूसरी तरफ काव्या अपनी नौकरी को लेकर परेशान होगी। उसे चिंता है कि मालविका कंपनी की मालकिन बन चुकी है और उसके साथ वनराज है। ऐसे में उसकी नौकरी पर खतरा बन गया है।