टेलीविजन के नंबर वन शो ‘अनुपमा’ की कहानी इन दिनों अनुज-अनु के इर्द गिर्द घूम रही है। शो में इन दोनों की शादी की तैयारियां धूम-धाम से चल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ वनराज शाह का बुरा वक्त भी शुरू होने वाला है। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मालविका यानी मुक्कू वापस आ जाएगी। एंट्री के साथ ही वो वनराज और काव्या को सड़क पर लाने की बात कहेगी।
शो में वनराज के हाथ से डील निकल जाती है जिसके लिए वो तोषू को सुनाएगा। इतने में मुक्कू शाह हाउस में पहुंच जाएगी और वनराज से कहेगी कि पहले मैं वो करती हूं जो करने आई हूं। मालविका तोषू, वनराज और काव्या के नाम का एक-एक कागज टेबल पर फेंकेगी और कहेगी कि मैं तुम तीनों को अपनी कंपनी से निकालती हूं।
मालविका वहां खड़े होकर सबको सुनाएगी और कहेगी कि मेरे भाई और मेरी होने वाली भाभी को आशीर्वाद नहीं दे सकते थे तो नहीं देते, लेकिन आपकी बद्दुआ आपको ही लगी बा। ये सुनकर बा और वनराज के होश उड़ जाएंगे।
दूसरी तरफ अनु की शादी के लिए बा अपने गहने बापूजी को दे चुकी है। बापूजी अब बा के गहने लौटाएंगे। जिसपर बा उनसे पूछेंगी कि पैसो का इंतजाम हो गया है क्या? अनु की शादी की तैयारी से वनराज और काव्या जलकर आग बबूला हो जाएंगे और बा-बापूजी को ताने मारेंगे। जिसपर बापूजी कहेंगे कि मेरी बेटी की शादी होगी वो भी इसी घर से।
वहीं दूसरी तरफ अनु और अनुज का प्यार दिखाएंगे। दोनों रोमांस करते नजर आएंगे। दोनों साथ में अलग-अलग पेंटिंग बनाएं और एक दूसरे को बुढ़ापे की तरफ इशारा करते हुए पेंटिंग में अपना साथ दिखाने की कोशिश करेंगे। अनु अपनी पेंटिंग में अनुज को भगवान के मंदिर के सामने खड़ा हुआ दिखाएगी और भावुक हो जाएगी।
जहां एक तरफ दोनों की शादी की तैयारी चल रही है, वहीं अनु का बेटा तोषू अपनी मां को बेइज्जत करेगा। वो अपनी मां से नाराज है और सड़क पर मारपीट करेगा। जब अनुज और अनु उसे रोकने की कोशिश करेंगे तो उन्हें धक्का देगा। वो अनु से कहेगा कि आपकी वजह से मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। ये बात सुनकर अनुपमा दंग रह जाएगी।